Khabarwala 24 News Mathura: New Year 2026 नए साल के मौके पर श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह होते ही हजारों भक्तों ने मंदिर पहुंचकर आराध्य भगवान के दर्शन के लिए लंबी कतारें लगाईं। मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं का रेला दिखाई दे रहा था, जिससे कई बार मंदिर परिसर और गलियों में धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।
भीड़ ने बढ़ाई सुरक्षा चुनौती (New Year 2026)
मंदिर में भीड़ की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन और मंदिर सेवायतों को अतिरिक्त प्रयास करने पड़े। सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग की गई, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक थी कि व्यवस्थाओं का सामना करना मुश्किल हो गया। मंदिर के भीतर भी कई बार दर्शन के दौरान भीड़ अनियंत्रित होती नजर आई, जिससे सुरक्षाकर्मी पसीने-पसीने हो गए।
प्रेममंदिर और इस्कॉन मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ (New Year 2026)
श्री बांके बिहारी मंदिर के अलावा, प्रेममंदिर और इस्कॉन मंदिर में भी आस्था का सैलाब उमड़ा। प्रेममंदिर की भव्य रोशनी और साज-सज्जा ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया, वहीं इस्कॉन मंदिर में कीर्तन और भजन के बीच भक्तों ने नए साल का स्वागत किया।
यातायात व्यवस्था में भी समस्याएं (New Year 2026)
प्रशासन के मुताबिक, नए साल के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के वृंदावन पहुंचने का अनुमान था। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई और प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू किए गए, लेकिन इसके बावजूद मंदिरों के आसपास जाम की स्थिति बनी रही।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


