Khabarwala 24 News Moradabad: Moradabad News यूपी के जनपद मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में होलिका मैदान के पास शुक्रवार देर रात 11 बजे एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में दहशत फैला दी। पारिवारिक संपत्ति विवाद में 20 वर्षीय देव ठाकुर की लाठी और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मुख्य आरोपित हरिओम और उनका बेटा मोनू, जो वार्ड-48 के भाजपा पार्षद कुलदीप सिंह के भाई और भतीजे बताए जा रहे हैं , जो घटना के बाद से फरार हैं।
क्या है पूरा मामला (Moradabad News)
पुलिस के अनुसार, होलिका मैदान निवासी देव ठाकुर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कैंटीन में काम करता था। उसके पिता गोविंद सिंह और भाई विष्णु ठाकुर की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि उसकी मां ऋषिकेश के एक अस्पताल में भर्ती हैं। शुक्रवार को देव हरिद्वार लौटा और अपने चाचा श्याम सिंह और ताऊ मुनमुन के साथ पारिवारिक मकान के हिस्से को बेचने की बात को लेकर चर्चा शुरू की। इस दौरान विवाद बढ़ गया।
जमकर की गई मारपीट (Moradabad News)
विवाद के बीच हरिओम और उनका बेटा मोनू वहां पहुंचे। हरिओम ने श्याम सिंह का पक्ष लेते हुए देव को शांत रहने को कहा। लेकिन देव ने इसे घर का मामला बताकर हरिओम को टोक दिया। इससे गुस्साए हरिओम और मोनू ने अपने घर से लाठी और लोहे की रॉड लाकर देव पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान हरिओम के परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। देव को बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भीड़ जुटने पर आरोपित मौके से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई (Moradabad News)
घटना की सूचना मिलते ही सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह और थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
आगे की जांच (Moradabad News)
पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हत्याकांड में अन्य लोग भी शामिल थे। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है, जो मामले में और स्पष्टता ला सकते हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।