Khabarwala24 Meerut News: मेरठ का वो खौफनाक नीले ड्रम वाला मर्डर केस फिर सुर्खियों में है। पति सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली मुस्कान रस्तोगी ने जेल से अस्पताल में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। हैरानी की बात ये कि बच्ची का जन्म ठीक उसी दिन हुआ जिस दिन मारे गए सौरभ का जन्मदिन था – 24 नवंबर।
पति के जन्मदिन पर बेटी का जन्म (Meerut News)
24 नवंबर की शाम 6:50 बजे मेरठ मेडिकल कॉलेज के गायनी वार्ड में मुस्कान ने नॉर्मल डिलीवरी से बेटी को जन्म दिया। बच्ची का वजन ढाई किलो है और पूरी तरह स्वस्थ है। डॉक्टरों की टीम ने मुस्कान की डिलीवरी कराई। सबसे खास बात ये कि मर चुके पति सौरभ का जन्मदिन भी 24 नवंबर को ही था। मुस्कान की ये दूसरी बेटी है। पहली बेटी पीहू अपने नाना-नानी के पास रहती है।
बच्ची का पिता कौन? ससुराल ने उठाया सवाल (Meerut News)
सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत ने साफ कह दिया – “हम बच्ची का DNA टेस्ट जरूर कराएंगे। अगर वो सौरभ की संतान निकली तो हम उसे अपनाएंगे, वरना हमारा उससे कोई वास्ता नहीं।” दरअसल मुस्कान गिरफ्तारी के समय डेढ़ महीने की प्रेग्नेंट थी। पुलिस ने उसे 19 मार्च को गिरफ्तार किया था। उस समय उसका बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला भी साथ पकड़ा गया था। इसलिए अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि बच्ची सौरभ की है या साहिल की।
अस्पताल में मुस्कान बच्ची को गोद में लिए बैठी है (Meerut News)
डॉक्टरों ने बताया कि डिलीवरी के बाद से मुस्कान अपनी नवजात बेटी को गोद में लिए बैठी है। वो बच्ची को बार-बार प्यार कर रही है और काफी खुश नजर आ रही है। मंगलवार सुबह से बच्ची को दूध पिला रही है और उसका पूरा ख्याल रख रही है।
कोई परिजन मिलने नहीं आया (Meerut News)
मुस्कान के मायके और ससुराल दोनों तरफ से कोई भी व्यक्ति अस्पताल में मिलने नहीं पहुंचा। न माँ-बाप, न भाई-बहन, न ससुराल वाले। सिर्फ जेल की महिला पुलिस और मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी मौजूद हैं। बच्ची का सारा सामान जेल से ही मंगवाया जाएगा। जन्म के बाद बच्ची अपनी माँ मुस्कान के साथ ही जेल में रहेगी।
ज्योतिषी ने बनाई बच्ची की कुंडली (Meerut News)
मेरठ के मशहूर ज्योतिषी राहुल अग्रवाल ने बच्ची की कुंडली बनाई। उनके मुताबिक बच्ची धनु राशि, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के चौथे चरण में पैदा हुई है। नाम ‘ढ’ अक्षर से रखना शुभ होगा। ज्योतिषी ने कहा – “ये बच्ची बहुत आत्मविश्वासी और साहसी होगी। जीवन में बड़ी से बड़ी मुश्किलों को पार कर लेगी। समाज में मान-सम्मान पाएगी। संगीत, फैशन, पत्रकारिता या प्रशासनिक सेवा में सफलता मिलेगी।”
अस्पताल में लोगों की भीड़, पुलिस तैनात (Meerut News)
मुस्कान को देखने और वीडियो बनाने के लिए लोगों का तांता लग गया। मेडिकल कॉलेज की गैलरी में भारी भीड़ जमा हो रही थी। इसी वजह से महिला और पुरुष पुलिस की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। अन्य मरीजों के परिजनों को काफी परेशानी हो रही है। एक परिजन लोकेश कुमार सैनी ने शिकायत की – “मुस्कान के आने के बाद गेट बार-बार बंद हो जाता है। पूरी गैलरी खाली करा दी जाती है। आम मरीज परेशान हैं।”
नीले ड्रम मर्डर केस की पूरी कहानी (Meerut News)
ये वही केस है जिसने पूरे देश को हिला दिया था। मर्चेंट नेवी में अफसर सौरभ राजपूत लंदन से छुट्टी लेकर मेरठ आए थे। 3 मार्च 2025 की रात उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी।
पहले खाने में नशीली दवा मिलाई। जब सौरभ सो गए तो मुस्कान ने खुद अपने हाथों से पति के सीने में चाकू घोंपा। मौत के बाद साहिल ने लाश को बाथरूम में ले जाकर कुल्हाड़ी से दोनों हाथ और सिर काट दिया। फिर लाश के टुकड़े नीले प्लास्टिक के ड्रम में डाले गए। ऊपर से सीमेंट और बालू का घोल डालकर ड्रम को सील कर दिया।
हत्या के बाद मुस्कान शिमला-मनाली घूमने निकल गई और 13 दिन तक इंस्टाग्राम पर फोटो-वीडियो डालती रही ताकि लगे कि पति-पत्नी घूम रहे हैं।
17 मार्च को खुला राज (Meerut News)
18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल घर पहुंचा। उसने मुस्कान को साहिल के साथ देखा। घर से बदबू आ रही थी। शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठे हुए और पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने ड्रम खोला तो सबके होश उड़ गए। मुस्कान और साहिल ने पुलिस कस्टडी में सारी कहानी कबूल कर ली।
कोर्ट में चल रहा ट्रायल (Meerut News)
पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। मेरठ के जिला जज कोर्ट में रोजाना सुनवाई हो रही है। अब तक 13 गवाहों की गवाही हो चुकी है। साहिल अभी भी जेल में बंद है। वहां वो खेती का काम करता है और उसके बाल भी कट चुके हैं। उससे मिलने उसकी नानी और भाई आए थे, लेकिन मुस्कान से आज तक कोई नहीं मिला।
मेरठ फिर सुर्खियों में (Meerut News)
नीले ड्रम मर्डर केस ने मेरठ को पूरे देश में बदनाम कर दिया था। अब बच्ची के जन्म और DNA टेस्ट की बात ने फिर से इस केस को चर्चा में ला दिया है। लोग इंतजार कर रहे हैं कि DNA रिपोर्ट क्या कहती है – बच्ची सौरभ की है या साहिल की?
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















