Lucknow News: तू नहीं मारेगा तो किसी और से मरवा दूंगी…पत्नी ने प्रेमी को तमंचा देकर करवा दी पति की हत्या

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala24 Lucknow News: राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। पुलिस लाइन में सफाईकर्मी प्रदीप गौतम (24) की हत्या के पीछे उसकी अपनी पत्नी चांदनी (28) और उसके प्रेमी बच्चा लाल (22) का हाथ निकला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चांदनी ने पति की शराब की बुरी लत से परेशान होकर उसे मौत के घाट उतारने की साजिश रची। उसने प्रेमी को कट्टा खरीदने के पैसे दिए और लगातार लोकेशन बताती रही। आइए जानते हैं इस लखनऊ पति हत्या मामले की पूरी कहानी।

चेहरे पर गम नहीं, माथे पर शिकन नहीं: पत्नी पर कैसे पड़ा शक? (Lucknow News)

पति प्रदीप की लाश मिलने के बाद पुलिस जब घर पहुंची तो चांदनी के चेहरे पर कोई दुख नहीं दिखा। न आंसू थे, न माथे पर चिंता की लकीर। पुलिस को तुरंत शक हुआ। जांच शुरू की तो चांदनी की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) चेक की गई। पता चला कि हत्या से 10 दिन पहले एक अनजान नंबर पर करीब 400 कॉल्स हुए थे। वारदात वाले दिन भी चांदनी उसी नंबर से बात कर रही थी और पति की लोकेशन शेयर कर रही थी। सर्विलांस से साफ हुआ कि वो नंबर बच्चा लाल का है। इस तरह लखनऊ पुलिस लाइन हत्या में पत्नी का राज खुल गया।

कैसे बनी हत्या की खतरनाक साजिश? (Lucknow News)

चांदनी प्रदीप की रोज की शराब पीने की आदत से तंग आ चुकी थी। वो उसे जिंदगी से हटाना चाहती थी। उसने प्रेमी बच्चा लाल से कहा कि पति को मार डालो। बच्चा लाल ने पहले मना किया, लेकिन चांदनी ने धमकी दी – “तू नहीं मारेगा तो किसी और से मरवा दूंगी।” इससे बच्चा लाल गुस्से में आ गया और हत्या के लिए राजी हो गया। पूछताछ में बच्चा लाल ने कबूल किया कि प्लान दिल्ली में ही बन गया था। लखनऊ आने पर चांदनी ने उसे कट्टा खरीदने के लिए 8 हजार रुपये भेजे। बच्चा लाल ने लोकल मार्केट से तमंचा लिया। ये लखनऊ अवैध संबंध हत्या का पूरा प्लान था।

रॉंग कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी, दिल्ली में बिताए 20 दिन (Lucknow News)

फरवरी 2025 में बच्चा लाल की गलत कॉल चांदनी के फोन पर आई। बातचीत शुरू हुई और सोशल मीडिया पर closeness बढ़ी। जुलाई में चांदनी की ननद की शादी में बच्चा लाल घर आया। चांदनी ने उसे सहेली का देवर बताकर हफ्ते भर रखा। इसी दौरान दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन बन गए। शादी के बाद चांदनी बच्चा लाल के साथ दिल्ली भाग गई। घरवालों को बोला कि सहेली के साथ काम पर जा रही है। दोनों ने दिल्ली में करीब 20 दिन साथ गुजारे। यही से लखनऊ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हत्या की जड़ें मजबूत हुईं।

वारदात का दिन: 25 अक्टूबर की खौफनाक रात (Lucknow News)

प्लान के अनुसार 25 अक्टूबर को बच्चा लाल लखनऊ पहुंचा और इटौंजा में होटल बुक किया। चांदनी फोन पर पति की हर मूवमेंट बताती रही। प्रदीप रोज शराब के लिए मामपुर चौराहे जाता था। बच्चा लाल वहां पहुंचा, प्रदीप से मिला और शराब पिलाने के बहाने गांव के पास आउटर रिंग रोड ले गया। ज्यादा नशा चढ़ाने के बाद पीठ में गोली मारी। प्रदीप गिरा तो सिर में भी गोली ठोंक दी। फिर उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। रात में बीकेटी थाना इलाके के मामपुर बाना गांव बाहर खून से लथपथ लाश मिली। ये लखनऊ शराब लत हत्या का क्लाइमेक्स था।

पुलिस ने कैसे पकड़े आरोपी? (Lucknow News)

एडीसीपी अमोल मुरकुट के मुताबिक, अनजान नंबर को सर्विलांस पर डाला तो लोकेशन इटौंजा की मिली। घटना वाले दिन वो प्रदीप के आसपास था। होटल में पूछताछ और सीसीटीवी से संदिग्ध दिखा। मंगलवार सुबह 5:45 बजे बीकेटी पुलिस ने खड़ंजा मार्ग, मामपुर श्मशान घाट के पास बच्चा लाल को धर दबोचा। इंस्पेक्टर कैलाश दुबे ने बताया कि सीडीआर और लोकेशन ट्रैकिंग से केस सॉल्व हुआ। चांदनी को भी घर से गिरफ्तार कर लिया। लखनऊ पुलिस जांच में सबूत मजबूत थे।

8 साल पुरानी शादी, पीछे छूटी दो मासूम बेटियां (Lucknow News)

चांदनी और प्रदीप की शादी 8 साल पहले हुई थी। उनके दो छोटी बेटियां हैं। पापा की मौत और मम्मी के जेल जाने से अब बेटियां परिवार के दूसरे सदस्यों के पास हैं। प्रदीप पुलिस लाइन में सफाई का काम करता था। शराब की लत ने घर बर्बाद कर दिया। ये लखनऊ फैमिली मर्डर केस सबक देता है कि रिश्तों में धोखा कितना खतरनाक हो सकता है।

पुलिस का खुलासा और सबक

पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरा केस डिटेल शेयर किया। चांदनी ने धमकी देकर प्रेमी को उकसाया, पैसे दिए और लोकेशन ट्रैक की। बच्चा लाल ने कट्टा से दो गोलियां मारीं। दोनों अब जेल में हैं। कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। लखनऊ क्राइम न्यूज में ये केस चर्चा का विषय बना हुआ है। शराब की लत, अवैध संबंध और हत्या की साजिश – सबने मिलकर एक खुशहाल परिवार तबाह कर दिया। पुलिस अलर्ट है कि ऐसे केस बढ़ रहे हैं, इसलिए कॉल रिकॉर्ड और सर्विलांस पर नजर रखी जा रही है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

Breaking News

-Advertisement-