IAS Transfer Khabarwala 24 News Lucknow : प्रदेश शासन ने रविवार देर शाम चार जिलों के डीएम समेत सात आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। रायबरेली की डीएम माला श्रीवास्तव को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का निदेशक बनाया गया है । कासगंज की डीएम हर्षिता माथुर को रायबरेली का डीएम बनाया गया है।
इसी प्रकार से राज्य निर्वाचन आयोग में संयुक्त निर्वाचन आयुक्त पद पर तैनात सुधा वर्मा को कासंगज का डीएम बनाया गया है जबकि प्रतापगढ़ के डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। सिद्धार्थनगर के डीएम संजीव रंजन को प्रतापगढ़ का डीएम एवं गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ पवन अग्रवाल को सिद्धार्थनगर का डीएम बनाया गया है। उधर संभागीय खाद्य नियंत्रक गोरखपुर एवं गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओएसडी अनुज मलिक को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है।