Crime Khabarwala 24 News Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक फिर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। मंगलवार को लखनऊ के पॉश इलाके अलखनंदा इंकेल्व में छापेमारी में सेक्स रैकेट पकड़ा गया। यहां विदेशी महिलाओं का सेक्स स्कैंडल चल रहा था। इस छापेमारी में करीब दस से ज्यादा विदेशी महिलाएं और पुरुष पकड़े गए हैं।
नेपाल और थाइलैंड की बताई जा रही हैं युवतियां
स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लैट में रहने वाली थाईलैंड और नेपाल की युवतियां यहां पर स्पा सेंटर की सर्विस देने के नाम पर सेक्स रैकेट चलती है
आपको बता दें कि इससे पहले थाईलैंड से आई युवती की मौत के बाद शहर के कई हिस्सों में सेक्स रैकेट चलाए जाने का पर्दाफाश हुआ था। चिनहट पुलिस ने एक मकान पर छापा मार कर देह व्यापार में लिप्त पांच युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ऋषि उघान कालोनी स्थित मकान में संदिग्ध गतिविधियां होने की सूचना मिली थी। शुक्रवार को पुलिस ने दबिश दी। जहां से गोंडा गुलाब गंज निवासी विवेक सिंह और रायबरेली गोरा रुपई निवासी आश मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। महिला सिपाहियों की मदद से पांच युवतियों को भी पकड़ा गया है।