Khabarwla24 Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से पुलिस की मनमानी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा गया क्योंकि उसका नाम विधायक से मिलता-जुलता था। जैसे ही युवक ने पुलिस को अपना नाम कैलाश सिंह राजपूत बताया, पुलिसकर्मियों ने उस पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। अब युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
विधायक के नाम से भड़की पुलिस, युवक पर टूट पड़े लाठियां (Kannauj News)
यह घटना थाना सौरिख क्षेत्र के खड़नी चौकी के अंतर्गत हुई। जानकारी के मुताबिक, ग्राम नगला गूड़ा निवासी कैलाश सिंह राजपूत, पुत्र सुरेश चंद, मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे बाजार से घर लौट रहे थे। नहर पुल के पास चौकी इंचार्ज अंकित यादव, सिपाही अरविंद यादव और विशाल मिश्रा वाहन चेकिंग कर रहे थे।
आरोप है कि जब कैलाश बाइक से आगे बढ़े तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर गालियां दीं और लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। जब पुलिस ने नाम पूछा और युवक ने कहा, “मेरा नाम कैलाश सिंह राजपूत है”, तो पुलिस और ज्यादा आगबबूला हो गई।
‘विधायक बनने का शौक चढ़ गया क्या?’ कहकर की पिटाई (Kannauj News)
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस ने कहा — “विधायक का नाम बताकर नेता बनने की कोशिश कर रहा है तू!” इसके बाद तीनों पुलिसवालों ने मिलकर युवक को बुरी तरह पीटा। कैलाश सिंह राजपूत को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी क्षेत्रीय विधायक कैलाश सिंह राजपूत को दी।
विधायक पहुंचे थाने, पुलिस पर उठाए गंभीर सवाल (Kannauj News)
मामला सुनते ही विधायक कैलाश सिंह राजपूत खुद पीड़ित युवक के साथ सौरिख थाने पहुंचे। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार के सामने पीड़ित के कपड़े उतरवाकर शरीर पर पड़े चोटों के निशान दिखाए, जिससे मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए।
विधायक ने पुलिस पर दुर्यवहार और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि “खड़नी चौकी इंचार्ज अंकित यादव सपा मानसिकता से काम कर रहे हैं और जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं।” उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार से की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
Kannauj: कन्नौज विधायक से मिलता नाम युवक को पड़ा भारी, वाहन चेकिंग के दौरान विधायक का नाम सुनते ही पुलिस ने युवक पर बरसाईं लाठियां, पुलिस ने जमकर पीटा, हालत गंभीर#Kannauj #KannaujPolice #KannaujNews #KailashSinghRajput #BJP #UPNews #UttarPradesh pic.twitter.com/vWup0jkEBv
— khabarwala24 (@khabarwala24) November 5, 2025
अस्पताल में भर्ती युवक, लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश (Kannauj News)
पिटाई से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सीएससी अस्पताल भेजा गया है। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार ने कहा कि “मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।”
यह घटना कन्नौज पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। सिर्फ नाम के कारण युवक की पिटाई करना पुलिस के अत्याचार और सत्ता के डर को उजागर करता है। फिलहाल, प्रशासन मामले की जांच कर रहा है, लेकिन इलाके में पुलिस के प्रति लोगों में भारी गुस्सा है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















