Khabarwala 24 News Hapur: Chess Championship जेएमएस वल्र्ड स्कूल में फिट इंडिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश स्टेट चेस चैंपियनशिप अंडर-15 ओपन वर्ग (बालक, बालिका) का शुभारंभ हुआ। दोनों वर्गों में खिलाडिय़ों ने प्रतिभा दिखायी। तीन दिन तक यह प्रतियोगिता चलेगी, जिसमें प्रदेशभर के खिलाड़ी भाग लेंगे।
खेलों में छात्र बना सकते हैं स्वर्णिम करियर (Chess Championship)
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने गुब्बारे उड़ाकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि खेलों में छात्र अपना स्वर्णिम करियर बना सकते हैं। हापुड़ में प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता आयोजित कराया जाना, गर्व का विषय है।
जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों पर पढ़ाई का भार ही न डाले। बल्कि उनकी रूचि किस क्षेत्र में है, इसे जानने की कोशिश करें। ऐसे ही क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाया जाए, तभी वह देश का नाम रोशन करेंगे।
छात्रों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम (Chess Championship)
छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे खिलाडिय़ों ने यहां के छात्रों की प्रस्तुति देखी। जेएमएस ग्रुप के प्रबंधक डॉ.आयुष सिंघल ने बताया कि पहले राउंड के टॉप प्लेयर अंडर-15 ओपन में भारत बंसल, आयुष सक्सेना, रामानुज मिश्रा, प्रखर त्रिपाठी तथा अंडर-15 गल्र्स में सम्मुख शुक्ला, अर्चिता अग्रवाल, आरोही यादव तथा भव्या हसीजा रहे।
यह रहे मौजूद (Chess Championship)
इस मौके पर डीएसओ मधु अवस्थी, डॉ.विपिन गुप्ता, आशीष वत्स, मोहन सिंह, पुनीत गोयल, शामेंद्र त्यागी, राजीव सिरोही, नितिन कुमार, डॉ.पायल गुप्ता, सुखविंदर सोम, डॉ.सुभाष गौतम, राकेश सिंघल, डॉ.निधि मलिक का सहयोग रहा।
