खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: जिला मुख्यालय के सभागार में सीडीओ प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विकास भवन के प्रांगण में आयोजन होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली।
सीडीओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर जनपद के सभी विभागों द्वारा सहभागिता की जा रही है। स्थापना दिवस सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त किए गए हैं। जिसमें सदर एसडीएम को शांति व्यवस्था, उप निदेशक कृषि को विभिन्न विभागों के स्टाल लगाने के लिए, जल निगम के अधिशासी अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को स्टेज एवं आगंतुकों को बैठने की व्यवस्था, मंच व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम और दीप प्रज्वलन वंदना इत्यादि के लिए निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा जिला उद्यान अधिकारी व पंचायत राज अधिकारी को स्टेज की सजावट व बैकड्राप की व्यवस्था के लिए नियुक्त किया गया है। जलपान व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी और जिला अभिहित अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह सभी अधिकारी निर्धारित दिवस में अपने अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि मंच का संचालन से लेकर जिला विकास अधिकारी सभी व्यवस्थाओं की देख रेख करेंगे।















