Khabarwala 24 News Hapur : up police constable exam यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आगाज शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हो गया। पहली पाली सुबह दस बजे से शुरू हुई, लेकिन परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजते ही परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। जिस कारण परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की लंबी कतार लग गई। परीक्षार्थियों की सघन जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
जिले में बनाए गए हैं नौ परीक्षा केंद्र (up police constable exam )
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में 4104 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। परीक्षा केंद्र नगर के एसएसवी इंटर कालेज, एसएसके इंटर कालेज, दीवान इंटर कालेज, चौधरी ताराचंद इंटर कालेज, श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज, पिलखुवा के मारवाड़ इंटर कालेज, सर्वोदय इंटर कालेज और श्री चंडी विद्यालय इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासन और खुफिया विभाग के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई। सघन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया था।

केंद्र पर बनाई गई थी आधार प्रमाणीकरण डेस्क (up police constable exam)
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए आधार प्रमाणीकरण डेस्क भी स्थापित की गई थी। जहां पर परीक्षार्थियों के आधार की जांच की गई थी। इसके बाद अन्य कागजी कार्रवाई को पूरा करने के बाद परीक्षार्थियों को सेंटर के भीतर भेजा गया।

परीक्षा केंद्रों के बाहर रखवाया गया सामान (up police constable exam)
परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ शासन की ओर से जारी दस्तावेजों के अलावा किसी भी प्रकार के सामान ले जाने की अनुमति किसी भी परीक्षार्थी को नहीं थी। जो परीक्षार्थी अपने साथ बैग लेकर पहुंचे थे, सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने उनके बैग परीक्षा केंद्र के बाहर ही रखवा दिए। हालांकि बैग पर टोकन नंबर भी लिखा गया था। ताकि परीक्षार्थियों का सामान गुम ना होने पाए। परीक्षार्थियों के साथ आए अभिभावकों को भी परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर बैठाया गया था।

दोपहर की पाली के परीक्षार्थी भी पहुंचे (up police constable exam)
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है। दोपहर तीन बजे से शुरू होने वाली दूसरी पाली में भाग लेने वाले परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए थे। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने ऐसे परीक्षार्थियों को दोपहर एक बजे सेंटर पर आने की बात कहकर उन्हें वहां से वापस भेजना शुरू कर दिया था।
जनपद में यहां बनाए गए परीक्षा केंद्र (up police constable exam )
नगर के एसएसवी इंटर कालेज, एसएसके इंटर कालेज, दीवान इंटर कालेज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज, चौधरी ताराचंद जनता इंटर कालेज तगासराय, श्रीजैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज को चयनित किया गया हैं।इसके अलावा पिलखुवा के मारवाड़ इंटर कालेज, सर्वोदय इंटर कालेज, श्रीचंडी विद्यालय इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक (up police constable exam)
नौ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो चुकी है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध है। सीओ, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक और वह स्वयं परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं। किसी भी प्रकार की कोई अफवाह ना फैले, इसके लिए सोशल मीडिया की निगरानी करने के लिए टीमों को एक्टिव कर दिया गया है। कुल मिलाकर परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना प्राथमिकता है। कुंवर ज्ञानंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक