Khabarwala 24 News Meerut: UP News उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव में शनिवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां 28 वर्षीय रविशंकर जाटव ने अपनी सात माह की गर्भवती पत्नी सपना (26) की चाकू और ब्लेड से बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस जघन्य हत्याकांड में सपना के साथ-साथ उसके गर्भ में पल रहे सात माह के बच्चे की भी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला (UP News)
पुलिस के अनुसार, रविशंकर ने अपनी पत्नी सपना को लॉकेट पहनाने के बहाने बुलाया। उसने सपना से कहा, “आंखें बंद करो, मैं तुम्हारे लिए लॉकेट लाया हूं, अपने हाथों से गले में पहनाऊंगा।” जैसे ही सपना ने आंखें बंद कीं, रविशंकर ने चाकू और ब्लेड से उस पर ताबड़तोड़ हमला किया। उसने सपना के गले, चेहरे, पेट और सिर पर करीब 20 बार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद रविशंकर ने पुलिस को फोन कर कहा, “मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, शव लेने आ जाइए।”
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रविशंकर को हिरासत में लिया, जो अपनी पत्नी के खून से सने शव के पास बैठा था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
आठ माह पहले हुई थी शादी (UP News)
सपना की शादी 23 जनवरी 2025 को रविशंकर के साथ हुई थी। दोनों की शादी को महज आठ महीने हुए थे, लेकिन वैवाहिक जीवन में तनाव की बात सामने आई है। सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह के अनुसार, सपना पिछले पांच दिन से अपनी बड़ी बहन ममता के घर अम्हेड़ा गांव में रह रही थी, क्योंकि रविशंकर के साथ उसका झगड़ा हुआ था। रविशंकर ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति से बात करने का शक था, जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

हालांकि, सपना के परिजनों ने दहेज हत्या का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रविशंकर और उसके परिवार ने दहेज को लेकर सपना को परेशान किया था, जो इस हत्या का कारण हो सकता है। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है।
परिजन में मचा कोहराम (UP News)
अम्हेड़ा गांव निवासी मुन्ना ने बताया कि उनकी शादी करीब 20 साल पहले लिसाड़ी गेट के जाटव गेट निवासी सपना की बड़ी बहन ममता से हुई थी। ममता के माता-पिता की मृत्यु के बाद, उन्होंने पांच साल की उम्र में सपना को अपने पास ले लिया था। मुन्ना और ममता ने ही सपना को पाला-पोसा और पढ़ाया-लिखाया। इस साल जनवरी में उन्होंने सपना की शादी किनानगर निवासी रविशंकर से की थी। रविशंकर की गांव में किराने की दुकान है। सपना की मौत की जानकारी मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (UP News)
सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में रविशंकर ने शक के आधार पर हत्या की बात स्वीकारी है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और ब्लेड बरामद कर लिया है। मामले में दहेज हत्या के आरोपों की भी जांच की जा रही है। रविशंकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य गवाहों और परिजनों के बयान भी दर्ज कर रही है ताकि हत्या के पीछे के सटीक कारण का पता लगाया जा सके।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।