हापुड़, 22 दिसंबर (Khabarwala24)। मेरठ स्थित एमएस हैरिटेज स्कूल में 24 दिसंबर 2025, बुधवार को 22वें हैरिटेज उत्सव के तहत इन्द्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर ‘उठो द्रोपदी शस्त्र उठा लो’ नाम से बेटियों के सतरंगी उत्थान के लिए विशेष कार्यक्रम होगा। स्कूल चेयरमैन रामकिशोर त्यागी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह कार्यक्रम बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और नारी शक्ति को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि कौन होंगे
कार्यक्रम में श्रीकल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम महाराज के आशीर्वाद से उत्तराखंड के गन्ना मंत्री श्यामवीर सैनी, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कपिल देव अग्रवाल और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं खतौली विधायक मदन भैया, मुरादनगर विधायक अजीत पाल सिंह और किठौर के पूर्व विधायक सतवीर त्यागी विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश प्रवक्ता और हापुड़ जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी ने कहा कि इस कार्यक्रम से बेटियों को शिक्षा, सुरक्षा, संस्कृति, समानता, स्वतंत्रता और संस्कार मिलेंगे। साथ ही नारी शक्ति का सशक्तिकरण होगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्कूल की प्रधानाचार्या रंजना वर्मा, वाइस चेयरमैन राजीव लोचन, अशोक मेहता कैली, सुनील कुमार और वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र त्यागी भी मौजूद रहे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


