हापुड़, उत्तर प्रदेश, 19 दिसंबर (Khabarwala24)। सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हापुड़ में आयोजित तीन दिन के अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल टूर्नामेंट ‘स्मैश 2025’ का समापन 17 दिसंबर 2025 को हुआ। मेजबान टीम सरस्वती इंस्टीट्यूट ने फाइनल में जी.एस. मेडिकल कॉलेज को हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। समारोह में खिलाड़ियों को ट्रॉफी, पदक और प्रमाण-पत्र दिए गए। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार गुरपाल सिंह को मिला। यह आयोजन खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन का बेहतरीन उदाहरण बना।

‘स्मैश 2025’ टूर्नामेंट का आयोजन और उद्देश्य
सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, अनवरपुर, हापुड़ ने तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल टूर्नामेंट ‘स्मैश 2025’ का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट में एनसीआर और दिल्ली क्षेत्र के कई मेडिकल कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना था। मेडिकल छात्रों के लिए खेलकूद तनाव कम करने और समग्र स्वास्थ्य बनाए रखने का अच्छा तरीका है। इस आयोजन से छात्रों को आपसी भाईचारा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का मौका मिला।

रोमांचक फाइनल मुकाबला
टूर्नामेंट का फाइनल मैच सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हापुड़ और जी.एस. मेडिकल कॉलेज के बीच खेला गया। मैदान दर्शकों से पूरी तरह भरा हुआ था। दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। अच्छी सर्विस, स्मैश और डिफेंस के साथ मुकाबला काफी रोमांचक रहा। मेजबान टीम ने घरेलू समर्थन का फायदा उठाते हुए संयम और आत्मविश्वास से खेलते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ सरस्वती इंस्टीट्यूट की टीम चैंपियन बनी और ट्रॉफी अपने नाम की।

पुरस्कार वितरण और समापन समारोह
समापन समारोह संस्थान के वॉलीबॉल मैदान में हुआ। इसमें संस्थान के बड़े अधिकारी और संकाय सदस्य मौजूद रहे। प्राचार्या डॉ. बरखा गुप्ता और महाप्रबंधक एन. वर्धराजन ने विजेता टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी और स्वर्ण पदक दिए। उपविजेता जी.एस. मेडिकल कॉलेज की टीम को रजत पदक प्रदान किए गए।
निदेशक (प्रशासन) श्री रघुवर दत्त, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मेजर जनरल चरणजीत सिंह अहलूवालिया और वरिष्ठ सलाहकार ब्रिगेडियर डॉ. आर. के. सहगल ने खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने अनुशासन और खेल भावना की सराहना की। अन्य गणमान्य लोगों में डॉ. (ब्रिगेडियर) विनीत रस्तोगी, डॉ. राजेश भाटिया, डॉ. ऋचा शर्मा, डॉ. कृति वर्मा, डॉ. वाई. सी. गुप्ता और डॉ. (लेफ्टिनेंट कर्नल) संदीप बंसल शामिल थे। सभी ने मिलकर खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण-पत्र बांटे।
समारोह की खास बात रही टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार। यह सम्मान गुरपाल सिंह को मिला। उनके खेल, नेतृत्व और खेल भावना को सभी ने सराहा।

संस्थान नेतृत्व का योगदान
यह पूरा आयोजन सरस्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष डॉ. जे. रामचंद्रन और उपाध्यक्ष राम्या रामचंद्रन के मार्गदर्शन में हुआ। वे हमेशा खेल और सह-पाठ्य गतिविधियों को प्रोत्साहन देते हैं। इससे संस्थान में अनुशासन, टीमवर्क और छात्रों का सर्वांगीण विकास मजबूत होता है।
आयोजन समिति, संकाय सदस्यों, छात्र परिषद और पूरे स्टाफ ने मिलकर मेहनत की। उनकी अच्छी प्लानिंग और समन्वय से टूर्नामेंट सुचारु रूप से चला।

खेलों की अहमियत पर जोर
समारोह में आयोजकों ने कहा कि ‘स्मैश 2025’ सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं था। यह एकता, धैर्य, नेतृत्व और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का उत्सव था। मेडिकल छात्रों के लिए खेल बहुत जरूरी हैं क्योंकि ये चरित्र निर्माण करते हैं, तनाव कम करते हैं और शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखते हैं।
तीन दिन के रोमांचक मुकाबलों और शानदार समापन के साथ ‘स्मैश 2025’ सफलतापूर्वक खत्म हुआ। इस आयोजन ने सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हापुड़ में भविष्य के खेल कार्यक्रमों के लिए एक अच्छा मानक स्थापित किया।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















