Hapur Khabarwala 24 News Garhmukteshwar(Hapur)(अमजद खान) : अनुसूचित जाति, जनजातीय संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के तत्वाधान में संविधान बचाओ महारैली का आयोजन 05 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। इसके लिए सोमवार को एकजुट होकर वहां चलने का आह्वान किया गया।
बक्सर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में स्थित एक फार्म हाउस में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता, पूर्व एमपी डाक्टर उदित राज का कार्यकर्ताओं द्वारा फूलों का गुलदस्ता देखकर सम्मानित किया गया है। डाक्टर उदित राज ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा उद्योगपतियों को बढ़ावा दिया जा रहा हैं और किसान व मजदूर परेशान है। दिल्ली के रामलीला मैदान आगामी 5 नवंबर को अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के तत्वाधान में होने वाली संविधान बचाओ महारैली में भारी संख्या में एकजुट होकर पहुंचने का भी आवाह्न किया है।
यह लोग कार्यक्रम में रहे मौजूद
इस अवसर पर कार्यक्रम सयोजक मोहम्मद जमाल, डाक्टर ताजुद्दीन अंसारी, हबीब, डाक्टर मोहम्मद उमर, मुबारक अली, हिफ्ज़ुर्रह्मान, अतहर प्रधान, मुबारिक अली, हबीबुर रहमान, जमील खान आदि मौजूद रहे।