Khabarwala24 News Hapur : Sant Kabir Nagar सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध अधीन उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर और जिला संत कबीर नगर के बोर्डर पर स्थित गुरुद्वारा भगत कबीर जी मगहर में जिला संत कबीर नगर के जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने माथा टेका और लंगर ग्रहण किया।
सम्मानित किया (Sant Kabir Nagar)
जिलाधिकारी को सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी की तरफ से गुरुद्वारा साहिब जी की एडमिनिस्टेटर बीबी परमजीत कौर राना जी एवं बाबा गुरवंत सिंह जी भूरी साहिब वाले और उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह ने पगड़ी बांधकर और एक श्री साहिब तलवार शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
संगत के साथ किया स्वागत (Sant Kabir Nagar)
उत्तर प्रदेश सिख मिशन के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब बनने के बाद वह पहले जिलाधिकारी हैं। जिन्होंने इस स्थान पर माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया ।गुरुद्वारा साहिब की एडमिस्टेटर बीबी परमजीत कौर राना एवं बाबा जी भूरी साहिब वाले बाबा गुरवंत सिंह जी ने जिलाधिकारी का सभी संगत के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया।
आभार व्यक्त किया (Sant Kabir Nagar)
जिलाधिकारी ने सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर एवं कार सेवा भूरी साहिब वालो का और सभी संगत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की गुरुद्वारा साहिब जी के लिए कोई भी आवश्यकता हो तो मुझे बताए सभी संगत का धन्यवाद किया।
यह रहे मौजूद (Sant Kabir Nagar)
इस अवसर पर सरदार मनिंदर सिंह जे ई शिरोमणि कमेटी सरदार गुरमेल सिंह गुरुद्वारा, इंस्पेक्टर सरदार हरमीत सिंह इंचार्ज गुरुद्वारा भगत कबीर जी, जसविंदर सिंह, बाबा भगवान सिंह, ज्ञानी छोटे सिंह और बड़ी संख्या में संगत हाजिर रही।
