हापुड़ (khabarwala24 News)। हापुड़ में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने एक प्रभावशाली छात्र परेड की सलामी ली। यह परेड हापुड़ रेलवे रोड पर विद्या भारती से संबद्ध ब्रह्मा देवी बालिका विद्यालय, सरस्वती विद्यालय और सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई। सांसद गोविल ने परेड की सलामी देकर बच्चों की अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना की सराहना की।
सांसद की सराहना और संदेश
इस मौके पर सांसद अरुण गोविल ने कहा कि विद्या भारती के स्कूलों द्वारा बच्चों में देश सेवा की भावना विकसित की जा रही है, जो बहुत सराहनीय कार्य है। इससे बच्चों में देश के प्रति सम्मान और सेवा का जज्बा बढ़ता है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया कि वे इसी भावना के साथ आगे बढ़ें।

उपस्थित प्रमुख व्यक्ति
कार्यक्रम में समाजसेवी एवं उद्योगपति संजय कृपाल, अनिल गर्ग, बिजेंदर गर्ग, दीपांशु गर्ग सहित सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, अशोक बबली, अमित कुमार शर्मा, कपिल सिंघल, एसएम कुणाल चौधरी, मनोज तोमर, सतीश सिंघल, पवन गर्ग, भूपेंद्र सिंह और प्रवीण शर्मा जैसे कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


