Khabarwala 24 News Hapur: Railway News यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur)में रेलवे स्टेशन पर रेलवे यार्ड में शुक्रवार सुबह रेलवे यार्ड में रेल इंजन बेपटरी हो गया, जिससे रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। यह इंजन रेल पटरियों को दुरुस्त करने के लिए स्लीपर लेकर मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन की ओर जा रहा था। घटना के दौरान इंजन का एक पहिया पटरी से उतर गया। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद इंजन को पटरी पर लाया गया। सौभाग्यवश, इस घटना का रेल संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।
क्या है पूरा मामला (Railway News )
मुरादाबाद मंडल के प्रमुख स्टेशनों में शुमार हापुड़ जंक्शन पर यह हादसा तब हुआ, जब इंजन यार्ड में पटरी लेकर जा रहा था । इंजन चालक ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह के नेतृत्व में रेलवे की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। इंजीनियरों और कर्मचारियों की काफी मेहनत से इंजन का पहिया दोबारा पटरी पर रखा गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।
ट्रेनों के संचालन में नहीं आई कोई दिक्कत (Railway News )
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर इंजन को पटरी पर वापस रखवा दिया गया। इस कारण मुख्य लाइन पर रेल संचालन में किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई। ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से हुआ है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।













