CLOSE AD

Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Hapur: Railway News रेलवे के मुरादाबाद मंडल कार्यालय के मनन सभागार में “मण्डल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति” (डी. आर. यू.सी.सी) की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने किया। जिसमें हापुड़ के रेलवे उपभोक्ता सलाकार समिति के सदस्य अनिल जैन ने रेल यात्रियों से संबंधित समस्याओं को उठाया। हापुड़ से वृंदावन तक ट्रेन चलाने की मांग की है।

Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन

अनिल कुमार जैन ने स्टेशन के विकास कार्यों को जल्द कराने, गेट नंबर 73 पर अंडर पास का कार्य तेजी से पूरा कराया और हापुड़ से वृंदावन तक ट्रेन का संचालन कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हापुड़ से वृंदावन ट्रेन का संचालन होने से यहां के हजारों श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। बड़ी संख्या में यहां से श्रद्धालु वृंदावन जाते हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों को तत्काल टिकट नहीं मिलता है। आॅनलाइन करने वाली साइट को हैक करके कुछ लोग टिकट एक हजार रुपये अधिक में दिया जा रहा है। टायलेटों की सफाई की व्यवस्था प्राइवेट हाथों में दी जाए। आवास विकास साइड टिकट विंडो बनाई जाए।

इस पर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हापुड़ स्टेशन का एबीएसएस योजना के तहत हापुड़ के स्टेशन का विकास होगा। गेट नंबर 73 पर अंडर पास का कार्य जल्द पूरा कराया जाएगा।

Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन

डीआरएम ने विकास कार्यों की सदस्यों को दी जानकारी (Railway News)

मण्डल रेल प्रबन्धक, राज कुमार सिंह ने मण्डल की उपलब्धियों एवं वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों से सदस्यों को अवगत कराया। बैठक में उत्तर रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आने वाली यात्री सेवाओं और परिचालन में सुधार, रेलवे की बुनियादी सुविधाओं, परिचालन, पात्री सुविधाओं के संबंध में रेल उपयोगकर्ताओं के प्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया और सुझाव लिए गए, जिसके अंतर्गत रेलवे एवं व्यापारियों के मध्य सुगम एवं पारदर्शी व्यापारिक नीतियों का निर्माण, अंडर पासों से अवागमन करने, स्टेशन पर फुटओवर ब्रिजों का निर्माण तथा मण्डल में प्रस्तावित रेल ओवर का शीघ्र निर्माण प्रारंभ कराना स्टेशन पर पात्री सुविधाओं के उन्नयन आदि अनेक रेल यात्री की सुविधाओं जैसे बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशासन द्वारा समिति के सदस्यों की मांगों एवं सुझावों को सुनते हुए इस दिशा में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

बैठक में यह रहे मौजूद (Railway News)

मण्डल रेल प्रबन्धक राज कुमार सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) निर्भय नारायण सिंह सहित मुरादाबाद मण्डल के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं मण्डल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति’ ( डी.आर.यू.सी.सी) मुरादाबाद मण्डल के सदस्यगण गोपाल सिंह (शाहजहांपुर), ललित कुमार मिश्रा (हरिद्वार), अनिल कुमार जैन (हापुड़), धर्मवीर सिंह उपाध्याय (बरेली), आफताब खान (लक्सर), अभिषेक शर्मा (अमरोहा ), सुशील प्रकाश कौशिक (देहरादून) नासिर हसन (मुरादाबाद) ठाकुर प्रदीप कुमार (हापुड़), अजित सिंह बब्बन (हरदोई), अभिषेक सिंह (मुरादाबाद), मनमोहन सिंह ( तिलहर), नरेंद्र खोतियान (सहारनपुर), रितेश कुमार आनंद (शाहजहांपुर), ईश्वर सिंह (मुरादाबाद) एवं शाहबुद्दीन (मुरादाबाद) मौजूद रहे।

Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन

add
add

Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन Railway News हापुड़ से वृंदावन तक चलवाई जाए ट्रेन: अनिल जैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News