पिलखुवा, 18 दिसंबर (Khabarwala24)। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के न्यू आर्य नगर मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। पति सचिन ने अपनी पत्नी बबली की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को दहपा रोड से गिरफ्तार कर लिया और घटना में इस्तेमाल हुआ तमंचा बरामद कर लिया। मृतका के भाई की शिकायत पर सचिन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को गुरुवार सुबह कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। जांच अभी जारी है।
शादी और परिवार की पूरी कहानी
बबली की शादी करीब 10 साल पहले मेरठ जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले सचिन से हुई थी। दोनों की चार साल की बेटी दिव्यांशी है। सचिन गाड़ी चलाने का काम करता है। एक साल पहले वह पत्नी और बेटी के साथ हापुड़ के न्यू आर्य नगर में अपने घर के पास नया मकान बनाकर रहने लगा था।
पति क्यों करता था परेशान?
बबली के भाई ने पुलिस को बताया कि सचिन काफी समय से अपनी पत्नी को परेशान कर रहा था। बबली ने यह बात अपने घरवालों को भी बताई थी। इसी बात से नाराज होकर सचिन उससे रंजिश रखने लगा था। परिवार का कहना है कि इसी रंजिश की वजह से यह खौफनाक कदम उठाया गया।
हत्या कैसे हुई?
मंगलवार की रात सचिन ने बबली पर तमंचे से गोली चला दी। बुधवार सुबह जब बबली का भाई घर पहुंचा तो बहन को फर्श पर लहूलुहान पड़ा देखा। शोर सुनकर पड़ोस और घर के बाकी लोग भी मौके पर पहुंच गए। बबली को देखते ही पूरे घर में कोहराम मच गया।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई। आरोपी सचिन को गुरुवार सुबह दहपा रोड से पकड़ लिया गया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद हो गया। कोर्ट ने सचिन को जेल भेज दिया। मृतका के परिजनों ने ससुराल के अन्य लोगों पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। पुलिस सभी आरोपों की गहराई से जांच कर रही है और जो भी सबूत मिलेंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















