Khabarwala 24 News Pilkhuwa:यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा (Pilkhuwa) कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण हुए धमाके में एक मकान की छत उड़ गई, जिसके मलबे में दबकर नौवीं कक्षा की छात्रा अर्चना गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छात्रा को मलबे से निकाला और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
क्या है पूरा मामला (Pilkhuwa)
जानकारी के मुताबिक, कपिल अपनी पत्नी विमला देवी और बेटियों ममता व अर्चना के साथ खेड़ा गांव में पिछले 25 साल से किराए के मकान में रहते हैं। कपिल मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के पटौड़ी धमोना गांव के निवासी हैं और राजमिस्त्री का काम करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनकी बड़ी बेटी ममता एक बैंक में नौकरी करती है, जबकि छोटी बेटी अर्चना स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा है।
मौके पर मची अफरा तफरी (Pilkhuwa)
कपिल ने बताया कि घटना के समय अर्चना घर में अकेली थी। खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से रिसाव हुआ, जिसके कारण तेज धमाका हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि मकान की छत उड़ गई और मलबा अर्चना के ऊपर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मलबे में दबी अर्चना को बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया।
मौके पर पहुंची पुलिस (Pilkhuwa)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि गैस लीक के कारण हुए धमाके से मकान की छत उड़ गई, जिसके मलबे में दबकर छात्रा घायल हुई। पुलिस ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।