हापुड़, 16 दिसंबर (Khabarwala24)। हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की पेट्रोलिंग टीम में तैनात कर्मचारी विपिन शर्मा पर 14 दिसंबर को चार अज्ञात लोगों ने लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए और लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाए गए। आरोपी लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने बाबूगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना कैसे हुई?
विपिन शर्मा बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर सलामतपुर के रहने वाले हैं और एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम में ड्यूटी करते हैं। 14 दिसंबर को वह अपनी नियमित ड्यूटी पर थे। इसी बीच थाने से सूचना मिली कि देहात थाना क्षेत्र में कुछ दूरी पर एक सड़क हादसा हुआ है। विपिन करीब 30 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंचे। वहां क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर रिकवरी वैन से देहात थाने भेजने की व्यवस्था कर रहे थे।
इस दौरान वहां मौजूद कुछ पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की। इसके बाद पुलिस टीम वाहनों को लेकर चली गई। विपिन अपनी ड्यूटी जारी रखते हुए गढ़मुक्तेश्वर टोल प्लाजा की तरफ जा रहे थे।
हमला कब और कहां हुआ?
जब विपिन गांव उपैड़ा के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक कार ने उनके वाहन के आगे अचानक ब्रेक लगा दी। कार में सवार चार लोग उतरे और विपिन के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। जब विपिन ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लोहे की रॉड और धारदार हथियार निकाल लिए। उन्होंने विपिन पर लगातार हमला किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ आने लगे तो आरोपी डर गए। उन्होंने विपिन को जान से मारने की धमकी दी और कार लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से विपिन को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस क्या कर रही है?
बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि विपिन शर्मा की लिखित शिकायत पर अज्ञात चार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की उम्मीद है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















