हापुड़ (khabarwala24 News): नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर दिल्ली रोड स्थित रामस्वरूप जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं डीएस रामस्वरूप पब्लिक स्कूल में एक विशेष परेड का आयोजन किया गया। छात्रों ने इस परेड में उत्साह से भाग लिया और विभिन्न ऐतिहासिक व्यक्तित्वों के रूप में प्रस्तुति दी।
परेड का मार्ग और प्रभाव
परेड में बच्चे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, आजाद हिंद फौज के सैनिक, भगत सिंह, भारत माता, झांसी की रानी और एनएसजी कमांडो के स्वरूप में सजे। यह परेड आनंद विहार, प्रीत विहार, अच्छेजा, श्याम नगर और गोयना इलाकों से गुजरी। स्थानीय निवासियों ने बच्चों की इस प्रस्तुति को देखकर तालियां बजाईं और फूलों की वर्षा की। लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
जनता ने इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की और सभी स्कूलों से अपील की कि वे नियमित रूप से ऐसे राष्ट्रवादी आयोजन करते रहें। इससे बच्चों में नेताजी जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों का प्रभाव पड़ता है।
उपस्थित पदाधिकारी
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सुयश वशिष्ठ, प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार, सहायक अध्यापक आसमा त्यागी, अनीता रानी, ओमवीर यादव, दिनेश सिंह, प्रभाकर, मणि त्रिपाठी, राहुल मिश्रा, रवि कुमार, इशू रानी, कविता रानी, आकांक्षा गोस्वामी, मनीषा, रेखा चौहान तथा कर्मचारी सचिन कुमार, मुकेश शर्मा, सुषमा, सचिन सिंह, रंजीत आदि मौजूद रहे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


