CLOSE AD

Leopard तेंदुए की चहल कदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24NewsGARHMUKTESHWAR(Hapur): तहसील क्षेत्र के गांव झड़ीना में एक बार फिर से Leopard तेंदुए की चहलकदमी ने ग्रामीणों के होश उड़ा दिए हैं। ग्रामीणों का दावा है कि इस बार तेंदुआ अपने परिवार के साथ दिखाई दिया।तेंदुए की दहशत के कारण ग्रामीण जंगल में अकेला जाने से कतरा रहे हैं। ग्रामीण एक साथ हाथ में लाठी डंडे लेकर पशुओं के लिए चारा लेने को जा रहे हैं । ग्रामीणों के अनुसार बृहस्पतिवार की देर रात को Leopard तेंदुआ बाइक की लाइट पड़ने पर पेड़ की आड़ लेकर जंगल की ओर चला गया ।ग्रामीणों ने शीघ्र ही तेंदुए को पकड़ने की मांग की है ।वहीं वन विभाग अधिकारी तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगल में पिंजरा लगाने की बात कर रहे हैं।

गांव झड़ीना के रहने वाले यूनिक त्यागी ने बताया कि बृहस्पतिवर रात्रि करीब नौ बजे बाइक पर सवार होकर जंगल से घर लौट रहा थे। जैसे ही गांव के निकट मार्ग पर बाइक लेकर पहुंचे तो उनके सामने जंगल से एक तेंदुआ Leopard आ गया। तेंदुए को देखकर वह सहम गए और उन्होंने बाइक को रोक लिया। बाइक रुकने पर कुछ देर तक तेंदुए बाइक की लाइट के सामने खड़ा रहा। जिसको इस दौरान युवक ने बाइक की लाइट को तेज किया तो तेंदुआ भाग कर पेड़ की आड़ लेकर वहां से चला गया।

ग्रामीण ने मामले की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। कुछ देर के बाद काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर जंगल में पहुंचे और तेंदुए

को तलाश किया। लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं ग्रामीणों ने शीघ्र ही तेंदुए को पकड़ने की मांग करते वन विभाग को सूचना दी। की है। सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि मौके पर टीम भेजी गई थी, लेकिन एेसा कुछ नहीं मिली है। एतिहयात के तौर पर पिजंरा लगाया जाएगा। इसे गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News