CLOSE AD

किसान मिल परिवार के सदस्य: गुरसिमरन कौर मान

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

खबरWALA 24 न्यूज, सिंभवाली : सिंभावली चीनी मिल में सर्वाधिक गन्ना सप्लाई करने वाले बीस से अधिक सीमांत, लघु, प्रगतिशील किसानों को प्रमाणपत्र तथा कृषि यंत्र देकर सम्मानित किया।

गुरुवार को सिंभावली चीनी मिल परिसर में मिल में सर्वाधिक गन्ना सप्लाई करने वाले सीमांत, लघु, प्रगतिशील किसानों के सम्मान समाराेह का आयोजन किया ।

किसान रामपाल सिंह को मुख्यातिथि गन्ना अनुसंधान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक सुधीर शुक्ला, मिल प्रबंध निदेशक गुरसिमरन कौर मान ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मान किया। उसके उपरांत सुधीर शुक्ला, मिल, मिल प्रबंध निदेशक गुरसिमरन कौर मान ने महिला किसान बबली त्यागी को ट्रैक्टर, संजय सिंह को स्कूटी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, जबकि किसान धनराज सिंह, जयवीर सिंह,जगदीश चंद, राजीव कुमार, जावेद, हरि सिंह, धर्मवीर सिंह, ब्रहमपाल सिंह, अशोक कुमार, प्रमोद आदि किसानों को कृषि यंत्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इसके अलावा संजीव त्यागी, सुरेंद्र पाल बब्बू, राजीव दादू आदि किसानों को कंबल देकर सम्मानित किया गया। मिल प्रबंध निदेशक गुरसिमरन कौर मान न किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी किसान चीनी मिल परिवार के सदस्य हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों के सहयोग से हम अपने इस मिल को उत्तर प्रदेश में सर्वाेत्तम मिल की उपाधि दिलाना चाहते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान रामपाल सिंह ने की। संचालन मिल के मुख्य महा प्रबंधक करण सिंह व गन्ना प्रबंधक विश्वराज सिंह ने किया।

इस अवसर पर अनिरुद्ध सूरी, एसएन मिश्रा, दिनेश शर्मा,अमानुल्ला, केपी राणा आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News