CLOSE AD

HPDA की हरिपुर आवासीय योजना की धमाकेदार शुरुआत, पहली रजिस्ट्री के साथ 12 करोड़ का मुआवजा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) ने अपनी महत्वाकांक्षी हरिपुर आवासीय योजना (Haripur Housing Scheme) की पहली रजिस्ट्री पूरी की। ये योजना हापुड़ को स्मार्ट और आधुनिक शहर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस मौके पर ग्राम चकसैनपुर उर्फ बाबूगढ़ के किसानों गजब सिंह, महेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह और सोमपाल सिंह को उनकी जमीन के बदले 12 करोड़ रुपये के मुआवजे के चेक सौंपे गए। आइए, इस हरिपुर आवासीय योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं और देखते हैं कि ये कैसे शहर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

HPDA की हरिपुर आवासीय योजना: हापुड़ का स्मार्ट भविष्य

लगभग 20 साल बाद हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने कोई नई आवासीय योजना शुरू की है, और ये है हरिपुर आवासीय योजना (Haripur Housing Scheme)। इस योजना का मकसद है हापुड़ को एक स्मार्ट, पर्यावरण के अनुकूल और नागरिकों के लिए सुविधाजनक शहर बनाना। ये योजना मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत विकसित हो रही है, जिसे प्राधिकरण के अध्यक्ष और मेरठ मंडलायुक्त श्री हृषिकेश भास्कर यशोद और उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ (IAS) की अगुवाई में अंजाम दिया जा रहा है। पिछले साल जून 2024 में तत्कालीन मेरठ मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में हुई 70वीं बोर्ड बैठक में इस योजना को हरी झंडी दी गई थी।

पहली रजिस्ट्री: किसानों को 12 करोड़ का मुआवजा

HPDA की इस योजना की शुरुआत का सबसे बड़ा पल था 10 जून 2025 को हुई पहली रजिस्ट्री। ग्राम चकसैनपुर उर्फ बाबूगढ़ के चार किसान गजब सिंह, महेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह और सोमपाल सिंह को उनकी जमीन के बदले 12 करोड़ रुपये के चेक दिए गए। ये मुआवजा सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा है।

Haripur Housing Scheme का पैमाना: 22 हेक्टेयर जमीन, 145.47 करोड़ की लागत

HPDA की हरिपुर आवासीय योजना (Haripur Housing Scheme) के तहत चकसैनपुर उर्फ बाबूगढ़ की करीब 22 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण प्रस्तावित है। इसकी कुल लागत लगभग 145.47 करोड़ रुपये है। इसमें से आधी राशि, यानी 72.735 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश सरकार ने दी है। खास बात ये है कि 70 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत सीड कैपिटल के रूप में मिले हैं। बाकी राशि प्राधिकरण को बाद में दी जाएगी। ये योजना चरणबद्ध तरीके से विकसित होगी, ताकि हर काम समय पर और व्यवस्थित ढंग से पूरा हो।

Hpda office hapur haripur housing scheme
Hpda office hapur haripur housing scheme

हापुड़ को स्मार्ट बनाने का सपना

हरिपुर आवासीय योजना सिर्फ एक हाउसिंग प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि ये हापुड़ और एनसीआर क्षेत्र के लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इस योजना का लक्ष्य है आधुनिक, सुरक्षित और सुनियोजित आवासीय सुविधाएं देना। चाहे बात हो स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की, हरे-भरे पर्यावरण की, या फिर नागरिकों की जरूरतों को प्राथमिकता देने की, ये योजना हर मोर्चे पर खरी उतरेगी। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “अब हापुड़ भी दिल्ली-एनसीआर की तरह चमकेगा। ये योजना हमारे लिए गर्व की बात है।”

चरणबद्ध विकास, समय पर काम पूरा करने का वादा

HPDA की हरिपुर आवासीय योजना (Haripur Housing Scheme) को चरणों में विकसित किया जाएगा, ताकि हर काम समय पर और सही तरीके से पूरा हो। प्राधिकरण के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि इस प्रोजेक्ट में कोई देरी नहीं होगी। योजना के तहत सड़कें, बिजली, पानी, पार्क और अन्य आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ ने कहा, “हमारा मकसद है हापुड़ को एक ऐसा शहर बनाना, जहां लोग गर्व के साथ रह सकें।” ये सुनकर स्थानीय लोग भी उत्साहित हैं।

एनसीआर में हापुड़ की नई पहचान

HPDA की हरिपुर आवासीय योजना (Haripur Housing Scheme) न सिर्फ हापुड़ के लिए, बल्कि पूरे एनसीआर क्षेत्र के लिए एक मिसाल बनेगी। ये योजना हापुड़ को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों के बराबर लाने की कोशिश है। आधुनिक सुविधाओं और टिकाऊ जीवनशैली के साथ, ये प्रोजेक्ट हापुड़ को एक नई पहचान देगा।

Add
Add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News