Holi होली खेल गरीब निराश्रय बच्चों ने पुलिस अंकल को कहा थैंक-यू, बच्चों के बीच एसपी खुश आए नजर

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala24News,Hapur:(Holi) पुलिस पर संवेदनहीन होने के आरोप आए दिन लगते हैं। पुलिस में भी बड़ी संख्या में एेसे अधिकारी और पुलिसकर्मी हैं। जिनमें मानवता कूट-कूट कर भरी है। विभिन्न त्योहारों पर पुलिसकर्मी कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता भी देते हैं। इतना ही नहीं इनके सम्मुख वह अपनी और अपने परिवार को मिलने वाली उन अनमोल खुशियों का त्याग करते हैं, जिसकी प्राप्ति शायद वे कर सकते। इस स्थिति में त्योहार में कैसे खुशियों को कैसे दो गुना किया गया।

हापुड़ पुलिस ने अनोखे अंदाज में मनाया होली पर्व

पुलिस का यह मानवीय चेहरा यूपी के जनपद हापुड़ में दिखने को मिला। पुलिस ने एक अच्छा संदेश देते हुए अनोखे अंदाज में होली Holi का पर्व मनाया है । पुलिस ने गरीब असहाय लोगो और बच्चो के बीच जाकर होली का पर्व मनाया है और बच्चो को पिचकारी और गुलाल भेट किया है जिसके बाद बच्चो के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली है और पुलिस अंकल का बच्चों ने आभार व्यक्त किया। पुलिस के इस कार्य का सभी ने सराहना की।

- Advertisement -

एसपी अभिषेक वर्मा बच्चों को बांटी पिचकारी, उपहार

एसपी (Sp)अभिषेक वर्मा ने गरीब और निराश्रित बच्चो को उपहार बांटे व पिचकारी दी। पुलिस अंकल के पहुंचते ही बच्चों के चेहरे पर पिचकारी व उपहार देख मुस्कान आ गई। उपहार लेकर वह काफी खुश नजर आए। उधर पुलिस कर्मी भी बच्चों के साथ काफी खुश दिखाई दिए।

क्या बोले एसपी

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि त्योहार पर कहीं पर किसी प्रकार की घटना न हो इसके लिए सभी थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में गश्त पर है। होली Holi के त्योहार में कोई पुलिस कर्मी अपने घर तो जा पाता नहीं है। कर्तव्य को पूरा करते हुए वह अपने क्षेत्र में बच्चों के चेहरे में खुशी लगाने का प्रयास करते हैं। इसी क्रम में तमाम थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में गरीब बस्तियों में जाकर बच्चों को मिठाई, पिचकारी व रंग बांटे। पुलिसकर्मियों ने भी उनका उत्साह बढ़ाया। साथ ही बड़े बुजुर्गों से अपील किया की आपसी सौहार्द के तहत शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं। किसी की इच्छा के बिना रंग न लगाएं।

- Advertisement -
spot_img
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sheetal Kumar Nehra है। मैं एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हूं , मुझे मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । मुझे वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-