Khabarwala 24 News Hapur: Hapur धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के सोसाइटी भवन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर की यूथ विंग की पहली कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चैप्टर चेयरमैन श्री पवन शर्मा ने की। इस अवसर पर यूथ विंग के कैप्टन वैभव गुप्ता, वाइस कैप्टन मुदित बंसल, और कोषाध्यक्ष आयुष गर्ग को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
बैठक का उद्देश्य और योजनाएं (Hapur)
चेयरमैन पवन शर्मा ने यूथ विंग के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह विंग युवाओं को उद्योगों से जोड़ने, युवा उद्यमियों को प्रेरित करने, और उन्हें सफल उद्यमी बनाने के लिए कार्य करेगी। चैप्टर सचिव लवलीन गुप्ता ने कहा कि यूथ विंग का मुख्य लक्ष्य युवा उद्यमियों को एमएसएमई (MSME) क्षेत्र में आयात-निर्यात के अवसरों से अवगत कराना और जिला उद्योग केंद्र की योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है। इसके साथ ही, युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जाएगा।
खेल गतिविधियों पर जोर (Hapur)
यूथ विंग के कैप्टन वैभव गुप्ता ने बताया कि युवा उद्यमियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए प्रत्येक सप्ताह खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यह पहल युवाओं में नेतृत्व, सहयोग, और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देगी।
बैठक में उपस्थित सदस्य (Hapur)
बैठक में आकाश छारिया, अभिनव अग्रवाल, हिमांशु तनेजा, अक्षय अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, विभोर, अनमोल गोयल, अनुज, आयुष गोयल, भावुक ग्रोवर, ध्रुव गुप्ता, इंद्रमोहन बंसल, केशव माधव, मुकुल अग्रवाल, निशांत जैन, नमन गुप्ता, नितेश मित्तल, पुलकित गोयल, राहुल, सचिन, सक्षम, समर्थ अग्रवाल, शोभित गोयल, श्वेतांक गर्ग, सिद्धांत जैन, सौरव सिंघल, सुमित रस्तोगी, अंकित बंसल, गर्वित मित्तल, केशव अग्रवाल, विभोर अग्रवाल, आदित्य गुप्ता, और अरहम जैन सहित कई सदस्य शामिल हुए।
