Khabarwala 24 News Hapur: Hapur थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में गढ़ रोड पर देवनंदनी फ्लाईओवर के नीचे खुले शराब के ठेकों को बंद कराने की मांग को लेकर भीमनगर समेत अनेक मोहल्लों की महिलाओं ने जोरदार हंगामा किया। पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह महिलाओं को शांत कराया। आपको बता दें कि सोमवार को भी महिलाओं ने ठेके को बंद कराने के लिए हंगामा किया था।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
गढ़ रोड स्थित देवनंदनी फ्लाई ओवर के नीचे देशी शराब, अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान है। बृहस्पतिवार की दोपहर को मोहल्ला भीमनगर समेत आसपास मोहल्लों में रहने वाली काफी संख्या में महिलाएं शराब के ठेके पर पहुंच गई। महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। महिलाओं का कहना था कि आए दिन यहां मारपीट के मामले होते हैं। महिलाओं और युवतियों का यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची (Hapur)
हंगामा की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हापुड़ देहात सुरेश कुमार, महिला थाना प्रभारी अरुणा राय, आबकारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाया। जिस पर वह वापस लौटी। महिलाओं का कहना था कि अगर जल्द ठेकों को बंद नहीं कराया गया तो वह जोरदार आंदोलन करेंगी।

















