Khabarwala 24 News Hapur : Hapur जगन्नाथ रथ यात्रा में एक महिला श्रद्धालु की चैन छीनने वाले गिरोह के सदस्य ने चैन उड़ा ली। महिला ने आरोपी का साहस का परिचय देते हुए पकड़ा, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण आरोपी फरार होने में सफल रहा।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मोहल्ला कलेक्टर गंज निवासी धर्मेश जैन अपनी पत्नी नीता जैन और पुत्री के साथ रविवार को जगन्नाथ यात्रा में गए थे। बताया गया कि नीता जैन चंडी रोड पर एक स्टाल के पास खड़े होकर अपनी पुत्री के आने का इंतजार कर रही थी। इसी बीच आरोपी उनकी चैन निकालने लगा। पीड़िता ने शोर मचाते हुए आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण आरोपी चैन लेकर फरार हो गया। पीड़िता के पति मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से आरोपी की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
पुलिस मामले की कर रही जांच (Hapur)
पीड़िता ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। प्रयास है कि जल्द ही उसे पकड़ा जा सके।