Khabarwala 24 News Pilkhuwa ( Hapur): Hapur यूपी के जनपद पिलखुवा के मोहल्ला सद्दीकपुरा में महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के परिजन ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार जनपद बुलंदशहर के आनंद विहार निवासी तारिक ने अपनी पुत्री नेहा की शादी तीन साल पूर्व मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी तस्लीम से की थी। रविवार को नेहा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई । इसकी सूचना मृतका के पति ने महिला के मायके पक्ष के लोगों को दी। पुत्री की मौत की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया और आनन फानन में वह मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur)
मृतका के पिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री का उत्पीड़न करते थे। वह दहेज में बुलट बाइक की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर दहेज हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
















