हापुड़, 17 दिसंबर (Khabarwala24)। हापुड़ जिले के पिलखुवा कस्बे में आर्यनगर कॉलोनी में एक 26 साल की महिला बबली की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है, लेकिन बुधवार सुबह शव मिला। महिला की दाहिनी कनपटी पर गोली का निशान था और कमरे में सिर्फ पति सचिन ही मौजूद था। पुलिस ने सचिन को हिरासत में ले लिया है और उसकी निशानदेही पर घर की छत से एक तमंचा बरामद किया गया है। पड़ोसियों और परिजनों का कहना है कि सचिन शराब का आदी है और इसी वजह से पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते थे। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मान रही है और गहन जांच कर रही है।
घटना कैसे हुई?
पिलखुवा के चंडी रोड स्थित आर्यनगर कॉलोनी में रहने वाली बबली का विवाह करीब नौ साल पहले मेरठ जिले के कैली पांची गांव के सचिन से हुआ था। दंपती की चार साल की एक बेटी दिव्यांशी भी है। एक साल पहले सचिन ने पत्नी और बेटी के साथ पिलखुवा में ससुराल के पास ही मकान बनवाकर रहना शुरू किया था।
मंगलवार रात शराब को लेकर दोनों में फिर झगड़ा हुआ। बुधवार सुबह घर से शोर सुनकर परिजन पहुंचे तो बबली का शव फर्श पर पड़ा मिला। उसकी कनपटी पर गोली लगी थी और खून फैला हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सचिन को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने क्या बरामद किया?
पुलिस पूछताछ में सचिन ने बताया कि घटना के बाद उसने तमंचा छत पर छिपाया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छत से देशी तमंचा बरामद कर लिया। सीओ अनीता चौहान ने कहा कि मामला संदिग्ध है और सभी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हत्या का मामला दर्ज करने की तैयारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
परिवार और मोहल्ले में माहौल
परिजन और मोहल्ले वाले सचिन पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि शराब के कारण आए दिन मारपीट होती थी। छोटी बच्ची दिव्यांशी अब अनाथ जैसी हो गई है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग घरेलू विवादों को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह हत्या है या कुछ और।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















