Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद Hapur के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा में एक नवविवाहिता राखी (24) की सोते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। राखी की शादी मात्र दो महीने पहले 16 अप्रैल 2025 को हुई थी। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज में 10 लाख रुपये और दो गाड़ियों की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
19 जून 2025 की सुबह, गांव काठीखेड़ा में राखी की अचानक मौत की खबर ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया। सुबह जब राखी के ससुराल वालों ने उसे जगाने की कोशिश की, तो वह बेसुध पड़ी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, राखी की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, और देखते ही देखते ससुराल के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ससुराल पक्ष ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस (Hapur)
सूचना मिलते ही सर्किल ऑफिसर (सीओ) सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा, थाना प्रभारी विजय गुप्ता, और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घर के अंदर और राखी के कमरे से साक्ष्य एकत्र किए, जो जांच में महत्वपूर्ण हो सकते हैं। पुलिस ने राखी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके।
मायके पक्ष के गंभीर आरोप (Hapur)
राखी की मौत की खबर मिलते ही उसके मायके वाले, जो बुलंदशहर के गांव रसूलपुर, थाना आहर के निवासी हैं, काठीखेड़ा पहुंचे। राखी का शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाना हापुड़ देहात में तहरीर दी। राखी के भाई अमित ने पुलिस को बताया कि उनकी दो बहनें, राखी और नीतू, की शादी 16 अप्रैल 2025 को काठीखेड़ा निवासी भाइयों रितिक और विनीत के साथ हुई थी।
शादी के तीसरे दिन ही शुरू हो गई थी प्रताड़ना (Hapur)
अमित के अनुसार, शादी के तीसरे दिन से ही ससुराल पक्ष ने दोनों बहनों को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वे 10 लाख रुपये नकद और दो गाड़ियों की मांग कर रहे थे। प्रताड़ना असहनीय होने पर अमित अपनी छोटी बहन नीतू को अपने साथ मायके ले गए, लेकिन राखी को ससुराल वालों ने अपने पास रख लिया।
राखी ने फोन पर अपने भाई को बताया था कि सास मंगतेश, ससुर रामेंद्र, पति रितिक, देवर विनीत, ननद निधि, ननदोई राजेश उर्फ कल्लू (हिम्मतपुर, थाना सिंभावली), ननद निशु, और ननदोई शाहिल (तिलपता, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्ध नगर) उसे दहेज के लिए मारपीट और मानसिक यातनाएं दे रहे थे।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur)
अमित ने आरोप लगाया कि 19 जून को ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग पूरी न होने पर राखी की हत्या कर दी। उन्होंने पुलिस से ससुराल के सभी नामजद लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अमित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो राखी की मौत के कारणों को स्पष्ट करेगी। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक साक्ष्य और गवाहों के बयानों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। नामजद व्यक्तियों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं।
परिजनों का दर्द
राखी की मौत ने उसके मायके वालों को गहरे सदमे में डाल दिया। अमित ने बताया कि राखी और नीतू की शादी में परिवार ने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च किया था, फिर भी ससुराल पक्ष की मांगें कम नहीं हुईं। राखी की मां का रो-रोकर बुरा हाल था, और गांव के लोग उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे थे। अमित ने कहा, “हमारी बहन ने हमें बताया था कि उसे बहुत सताया जा रहा है। हम उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हमें क्या पता था कि वे उसकी जान ले लेंगे।”

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।