Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना सिंभावली पुलिस की शनिवार की रात क्षेत्र के गांव बडढा के जंगल में मुठभेड़ में गोकशी करने जा रहा गोकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। लेकिन इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
सिंभावली सर्किल के सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात सूचना मिली कि गांव बडढा के जंगल में कुछ लोग निराश्रित गोवंश का कटान करने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम जंगल में पहुंच गई। जहां मध्य गंगा नहर के पास जंगल में बाइक पर दो व्यक्ति दिखाई दिए।
पुलिसकर्मियों को देख कर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने पीछा किया। जिस पर एक बदमाश में पुलिसकर्मियों पर तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। लेकिन इस दौरान उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में छिप कर भाग निकला।
पूछताछ में हुआ खुलासा
घायल बदमाश ने अपना नाम सोमिन उर्फ गुड्डू निवासी गांव वैठ बताया है, जिसके पास से पशु कटान के औजार, तमंचा व बाइक बरामद हुई है। आरोपी ने बताया कि वह लोग रात के समय खेतों व जंगलों में पहुंचकर निराश्रित गोवंश को निशाना बनाते है, जिनका मांस बेच देते हैं। सीओ ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके फरार साथी की तलाश में कांबिंग कराई जा रही है। उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

