Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश के जनपद Hapur के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कनिया कल्याणपुर और विगास के जंगल में रविवार को खेत में फंसे तेंदुए का वन विभाग की टीम ने सफल रेस्क्यू कर लिया। दिल्ली से आई विशेषज्ञ टीम द्वारा तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर सुरक्षित निकाला गया। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद वन अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली। रेस्क्यू के बाद तेंदुए को एम्बुलेंस की मदद से सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। वन विभाग के अनुसार तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बताया गया कि पिछले कई दिनों से बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम विगास, कनिया कल्याणपुर और सिंभावली थाना क्षेत्र के कई गांवों में तेंदुए के दिखाई देने की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं। ग्रामीणों द्वारा बार-बार सूचना दिए जाने के बाद वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में निगरानी और जांच भी की थी, लेकिन तेंदुए का कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका था।
सरसों के खेत में फंसा तेंदुआ (Hapur)
रविवार सुबह ग्राम विगास और कनिया कल्याणपुर के जंगल में स्थित एक सरसों के खेत में किसान द्वारा फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए लगाए गए झटका मशीन के तार और जाल में तेंदुआ फंस गया। इसी दौरान ग्राम निवासी धर्मपाल अपने खेतों की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह सरसों के खेत के पास पहुंचे, तेंदुए ने जोरदार दहाड़ लगाई। तेंदुए को देखकर धर्मपाल घबरा गए और तुरंत मौके से भागकर गांव पहुंचकर ग्रामीणों को सूचना दी।
पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची (Hapur)
तेंदुए के खेत में फंसे होने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग और बाबूगढ़ पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन निरीक्षक मुकेश कंडपाल, बाबूगढ़ थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा गढ़मुक्तेश्वर और मेरठ से भी वन विभाग की टीमें मौके पर बुला ली गईं।
तेंदुए को ट्रैंकुलाइज किया (Hapur)
तेंदुए के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाया गया। विशेषज्ञ टीम ने मौके का निरीक्षण करने के बाद तेंदुए को ट्रैंकुलाइज किया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद सावधानीपूर्वक तेंदुए को जाल से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू अभियान के दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई।
सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा (Hapur)
इस दौरान डीएफओ अर्शी मलिक भी मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू टीम से पूरे अभियान की जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक तेंदुए को एम्बुलेंस के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा था। वन निरीक्षक मुकेश कंडपाल ने बताया कि तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ है और आवश्यक चिकित्सकीय जांच के बाद उसे सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।
गौरतलब है कि हापुड़ जनपद में इससे पहले भी कई बार तेंदुए देखे जाने और रेस्क्यू किए जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे ग्रामीणों में भय बना रहता है। वन विभाग द्वारा लगातार निगरानी बढ़ाई जा रही है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















