Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी ईला प्रकाश को सौंपा। इस दौरान अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे, जिसके कारण वादकारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
क्या है पूरा मामला
हापुड़ (Hapur) बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल और सचिव वीरेंद्र सिंह सैनी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रयागराज में स्थित है, और इसकी एक बेंच लखनऊ में कार्यरत है। लखनऊ बेंच को आसपास के 15 जिलों का क्षेत्राधिकार प्राप्त है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों का क्षेत्राधिकार इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास है।
अधिवक्ताओं और वादकारियों के साथ अन्याय (Hapur)
ज्ञापन में कहा गया कि सहारनपुर से इलाहाबाद हाईकोर्ट की दूरी 850 किलोमीटर से अधिक है, और सबसे नजदीकी जिले जैसे रामपुर और आगरा से भी यह दूरी 500 किलोमीटर से अधिक है। इतनी लंबी दूरी के कारण वादकारियों को अपने मुकदमों की पैरवी के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं और वादकारियों के साथ अन्याय है।
अधिवक्ता सुरक्षा और शस्त्र लाइसेंस (Hapur)
ज्ञापन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के साथ-साथ अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और आत्मरक्षा के लिए अधिवक्ताओं को सुगमता से शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने की मांग भी की गई।
एसडीएम का आश्वासन
उपजिलाधिकारी Hapur ईला प्रकाश ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को उचित माध्यम से संबंधित अधिकारियों तक भेजा जाएगा।
इन्होंने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन सौंपने के दौरान हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल, सचिव वीरेंद्र सिंह सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजवीर सिंह, अनिल शिशोदिया, खालिद खान, महेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामनिवास सिंह, अजीत चौधरी, अनिल आजाद, उज्जवल कंसल, संदीप त्यागी, सुधांशु शर्मा, रजत शर्मा, नासिर, अंकुर त्यागी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।