Khabarwala 24 News Hapur: नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न, मारपीट और छेड़छाड़ के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
विवाहिता के अनुसार, उनका निकाह 14 मई 2025 को जिला मेरठ के ऊंचा सद्दीकनगर नाला निवासी युवक से हुआ था। विवाह के समय मायके पक्ष ने अपनी हैसियत के अनुसार पर्याप्त दान-दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज लाने का ताना देकर उन्हें प्रताड़ित करने लगे।आरोप है कि पति, सास, तीन जेठ, एक जेठानी और ननद लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से उत्पीड़न करते रहे। विवाहिता का कहना है कि ससुराल में एक जेठ ने उन्हें अकेला पाकर उनके साथ छेड़छाड़ करने का भी प्रयास किया, जिसकी शिकायत करने पर स्थिति और बिगड़ गई।
मायका पक्ष को दी सूचना (Hapur)
पीड़िता ने बताया कि 9 जनवरी को आरोपियों ने दहेज की अतिरिक्त मांग करते हुए उन्हें बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें आरोपियों से बचाया। इसके बाद ग्रामीणों ने पीड़िता के मायके वालों को सूचना दी।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Hapur)
सूचना मिलने पर पीड़िता की मां और भाई ससुराल पहुंचे और समझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की। देर रात करीब दो बजे पीड़िता की मां और भाई उन्हें ससुराल से मायके लेकर आए।इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।















