Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) जिले की गढ़मुक्तेश्वर तहसील के ग्राम वेट के मेधावी भाई-बहन ताल्हा चौधरी और रिजा ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दोनों ने न केवल उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि गांव के बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन देने का संकल्प भी लिया है।
कक्षा 12 में भी किया था टाॅप
ताल्हा चौधरी ने JEE एडवांस परीक्षा क्वालीफाई कर अपने दादा स्वर्गीय मोहम्मद इलियास प्रधान के शिक्षा के प्रति सपनों को साकार किया। उनकी बहन रिजा ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से बीएससी एयरोनॉटिक्स में प्रथम रैंक हासिल कर गोल्ड मेडल के लिए चयनित हुईं और KET परीक्षा 2024 भी पास की। दोनों ने नई दिल्ली के हमदर्द पब्लिक स्कूल से कक्षा 12 में टॉप किया था।
क्या है आगे की योजना
स्वर्गीय मोहम्मद इलियास, जो गांव में जमींदारी से जुड़े थे, जीवनभर बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते रहे। उनके पुत्र तैयब चौधरी ने पिता के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए अपने बच्चों को दिल्ली में पढ़ाई के लिए भेजा। अब ताल्हा और रिजा अपने पिता के सहयोग से वेट गांव में निःशुल्क लाइब्रेरी और कैरियर काउंसलिंग क्लास शुरू करने की योजना बना रहे हैं, ताकि ग्रामीण छात्र-छात्राओं को उचित मार्गदर्शन मिल सके।
योजना पर शुरू हुआ काम
इस पहल को गांव के प्रबुद्धजनों, जिसमें मंजूर खान, अमानुल्लाह खान, समद खान, मुजीब चौधरी, ताहिर चौधरी, प्रधानाचार्य आलोक शुक्ला, पूर्व प्रधानाचार्य प्रणीता दीक्षित और शिक्षक नेता देवदत्त शर्मा ने समर्थन दिया है। लाइब्रेरी और काउंसलिंग क्लास शुरू करने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। क्षेत्रवासियों में ताल्हा और रिजा की उपलब्धियों पर गर्व और उत्साह है। उनकी सफलता ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा बन रही है।
