Khabarwala24 Hapur News: हापुड़ जिले के तातारपुर में ऋषि आश्रम ट्रस्ट के तहत चल रहे श्री शिव शक्ति महायज्ञ में 8 नवंबर 2025 को भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ। इस धार्मिक आयोजन ने पूरे इलाके में भक्ति का ऐसा माहौल बनाया कि लोग झूम उठे। हजारों भक्तों ने इसमें शिरकत की, जो राम कथा और महायज्ञ की महत्ता को दर्शाता है।
कलश यात्रा की भव्य शुरुआत (Hapur News)
सुबह 9 बजे दक्षिण मुखी हनुमान जी महाराज सिंगरौली मंदिर से कलश यात्रा की शुरुआत हुई। यह यात्रा श्री गुप्तेश्वर महादेव ऋषि आश्रम तक पहुंची। परम पूज्य श्री ऋषि जी महाराज, भानु पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य ज्ञानानंद जी महाराज, श्री महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज, यज्ञ आचार्य वैश्णवाचार्य श्री उपेंद्रनाथ जी महाराज और स्वदेश ब्रह्मचारी जी महाराज के नेतृत्व में 251 वैदिक ब्राह्मणों ने हिस्सा लिया। तातारपुर के सभी निवासी, आसपास के गांवों और हापुड़ शहर से आए भक्त भी इस यात्रा में शामिल हुए। नाच-गान और भजनों से रास्ते गूंज उठे।
मंडप प्रवेश और पूजन की धूम (Hapur News)
दोपहर 3 बजे श्याम कालीन बेला में मंडप प्रवेश हुआ। यहां गौरी-गणेश पूजन के साथ 33 कोटि देवताओं का आवाहन और स्थापना पूजन किया गया। भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, और माहौल भक्ति से सराबोर हो गया।
अग्नि स्थापन से महायज्ञ का शुभारंभ (Hapur News)
अरणीमंथन विधि से अग्नि स्थापन की गई, जो महायज्ञ का मुख्य आकर्षण रहा। राम कथा के मुख्य यजमान श्री परग गुप्ता जी, शिव शक्ति महायज्ञ के मुख्य यजमान श्री जगदीश प्रधान जी (सृष्टि मोटर्स हापुड़) और अतुल गुप्ता जी सपरिवार मौजूद रहे। ऋषि आश्रम ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने भी भाग लिया। यह आयोजन हापुड़-तातारपुर क्षेत्र में धार्मिक एकता का प्रतीक बन गया।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















