CLOSE AD

Hapur में वरिष्ठ कांग्रेसी ओम प्रकाश गोयल के निधन, कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद Hapur में फ्रीगंज रोड स्थित ज्ञानलोक कॉलोनी निवासी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश गोयल (85) के निधन पर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें पार्टी ध्वज ओढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके बड़े बेटे देवेंद्र गोयल ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। इस दुखद अवसर पर कांग्रेसजनों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

कांग्रेस पार्टी को आपूरणीय क्षति

पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा ने कहा कि ओम प्रकाश गोयल के निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। उनकी कमी को कभी भरा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि गोयल जी का पार्टी और समाज के प्रति योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा। उनके नेतृत्व और समर्पण ने हापुड़ में कांग्रेस को मजबूती प्रदान की। सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव निसार पठान ने भी ओमप्रकाश गोयल के सामाजिक कार्यों को याद करते हुए उन्हें एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व बताया।

आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया

श्रद्धांजलि सभा में गुलफाम कुरैशी, शहजाद मेवाती, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, भरतलाल शर्मा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने ओमप्रकाश गोयल के साथ अपने अनुभव साझा किए और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। कांग्रेसजनों ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ओमप्रकाश गोयल के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Add
Add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News