Khabarwala 24 News Hapur: Hapur महाराष्ट्र के सोलापुर सिटी में केनरा बैंक में बंधेल (कम सोने से बने) आभूषण रखकर एक-एक कर चौदह लोगों ने अस्सी लाख रुपये का गोल्ड लोन ले लिए। हैरानी की बात यह है कि सात महीनों तक बैंक को इसकी भनक तक नहीं लगी।
कई बार चेतावनी देने के बाद भी जब लोन का भुगतान नहीं किया तो बंधक रखे गए आभूषणों का मूल्यांकन कराया तो उनके नकली होने का पता चला। जिसके बाद केनरा बैंक के प्रबंधक नें थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।जिसके लिए सोलापुर सिटी क्षेत्र ईओडब्ल्यू थाना (आर्थिक अपराध शाखा) की टीम नें हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र में दबिश देकर एक सर्राफा व्यापारी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस नें सर्राफा कों न्यायालय में पेश किया। जहाँ सें पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर वापस लौट गईं हैं।
मुंबई के इस थाने में हुआ था मुकदमा दर्ज (Hapur )
ईओडब्ल्यू थाने में तैनात उप निरीक्षक मोहन पवार नें जानकारी देते हुए बताया कि, 14 जून 2024 कों केनरा बैंक की स्थानीय शाखा के प्रबंधक अमित कुमार बालाजी नें मुकदमा दर्ज कराया था।जिसमें उल्लेख करते हुए बताया गया था कि, सोलापुर सिटी क्षेत्र के रहने वाले चौदह लोगों नें नकली आभूषण गिरवी रखकर उनकी बैंक शाखा सें करीब 80 लाख रूपये का लोन लिया था। मामले की जाँच के दौरान पता चला कि इन सभी लोगों नें यूपी के जनपद हापुड़ के मोहल्ला कोठी गेट क्षेत्र के किशनपुर के सचिन कुमार कश्यप से खरीदा था।

आरोपी सचिन की कोठी गेट पर स्थित पूजा ज्वेलर्स के नाम सें दुकान हैं। आरोपी कों गिरफ्तार करने के लिए उनकी अगुवाई में चार सदस्य पुलिस टीम के साथ हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस पहुंची थीं।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दुकान पर छापा मारा गया था। इस दौरान टीम नें सचिन कों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्यवाही सें बाजार में व्यापारियों का जमावड़ा लग गया। पुलिस नें सर्राफा और उसके कर्मचारियों सें काफ़ी देर दुकान पर पूछताछ की।जिसके बाद सर्राफा कों गिरफ्तार कर पुलिस कोतवाली पहुंची।
आभूषणों पर लगा देते हैं 22 कैरेट का होलमार्क (Hapur)
रुपयों के लालच में सर्राफा व्यापारी फर्जी आभूषणों पर 22 कैरेट का होलमार्क लगा देते हैं। जिसके चलते लोग इन आभूषणों को देखकर धोखा खा जाते हैं। इसका फायदा उठाकर आरोपी आसानी से लोगों को ठगी का शिकार बना लेते हैं।
क्या बोले थाना प्रभारी (Hapur)
इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह नें बताया कि, मुंबई पुलिस एक सर्राफा व्यापारी कों गिरफ्तार कर अपने साथ ले गईं हैं।


















