Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी) यूपी के जनपद Hapurकी हापुड़ नगर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पद पर शासन ने गोंडा से संजय मिश्रा को अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात किया है। जल्द ही वह अपना कार्यभार संभालेंगे।
पहले भी Hapur में रहे चुके है संजय मिश्रा
बता दें कि संजय मिश्रा पहले भी हापुड़ में अधिशासी अधिकारी पद पर रह चुके हैं। उनके पिछले कार्यकाल में शहर का चहुंमुखी विकास हुआ है। उनकी बेहतर प्लानिंग के कारण नाला निर्माण, सड़क निर्माण, पेयजल आदि की बेहतर व्यवस्था रही थी।
शासन ने जारी किए निर्देश
नगरीय निकाय निदेशालय के निदेशक अनुज कुमार झा ने आदेश जारी किए हैं जिसमें नगर पालिका परिषद गोंडा में तैनात अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा को Hapur नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी पद पर तैनात किया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द वह अपना कार्यभार ग्रहण करें।
काफी समय से खाली पड़ा था पद
नगर पालिका परिषद में करीब दो साल पहले अधिशासी अधिकारी पद पर सौरभ नाथ तैनात थे। उनका शासन ने तबादला अयोध्या कर दिया था। उसके बाद से यहां अधिशासी अधिकारी का पद खाली चल रहा था। डीएम ने डिप्टी कलेक्टर को अधिशासी अधिकारी का कार्यभार सौंपा था। उसके बाद शासन ने पिलखुवा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को Hapur नगर पालिका का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। अब शासन ने करीब दो साल बाद यहां अधिशासी अधिकारी की तैनाती की है। अधिशासी अधिकारी की तैनाती न होने के कारण कार्य प्रभावित हो रहे थे।















