CLOSE AD

Hapur गढ़ रोड पर जलनिकासी से मिलेगी राहत, सांसद अरुण गोविल ने करोड़ों की लगात से बनने वाले नाले की रखी आधारशिला

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने गढ़ रोड फाटक से ततारपुर मोड़ तक 8 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नाले के निर्माण की आधारशिला रखी। इस नाले के निर्माण से क्षेत्रवासियों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी, जो लंबे समय से लंबित थी।

सांसद ने बताया कि हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ के सहयोग से इस परियोजना का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृत कराया गया। इसके साथ ही, सड़क की दूसरी ओर नाले के निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है, जिस पर जल्द काम शुरू होगा।

क्या बोले सांसद अरुण गोविल

सांसद अरुण गोविल ने कहा, “गढ़ रोड फाटक से बाइपास तक सड़क के दोनों ओर बिना बारिश के भी जलभराव रहता था, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी होती थी। इस नाले के निर्माण से उनकी समस्या का स्थायी समाधान होगा।” उन्होंने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रहे चौमुखी विकास की सराहना की। उन्होंने कहा, “मोदी जी की इच्छाशक्ति और नेतृत्व के कारण भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। सड़कों का जाल, बुनियादी ढांचा और आर्थिक प्रगति अभूतपूर्व है।”

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर विधायक सदर विजयपाल आढती, जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, समाजसेवी संजय कृपाल, जिलाधिकारी अभिषेक पांडे, पुलिस अधीक्षक ज्ञानजय सिंह, हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, अशोक बबली, प्रफुल्ल सारस्वत, अमित कुमार शर्मा, मनोज तोमर, सतीश सिंघाल, मुदित गोयल, गौरव रुड़कीवाल, श्यामेंद्र त्यागी, मुनेश त्यागी, रकम सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमित मोहम्मद, फैज अजय भास्कर, पवन गर्ग, कपिल सिंघल, दिनेश त्यागी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सांसद ने सभी अधिकारियों को रामचरितमानस भेंट की।

Add
Add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News