Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के कलेक्टर गंज स्थित गुरुद्वारे में पंजाबी सभा समिति ने अपनी परंपरा को कायम रखते हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस भव्य समारोह में छात्र-छात्राओं को शील्ड, गिफ्ट, और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया, जिसने शिक्षा के प्रति उत्साह और समाज की एकता को दर्शाया।
क्या बोले अध्यक्ष और सचिव
पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, “कठिन परिश्रम और लगन से ही अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। आने वाले समय में प्रतिस्पर्धा और अधिक बढ़ेगी, इसलिए लक्ष्य से भटकने पर आप अपनी मंजिल से दूर हो सकते हैं।” समिति के सचिव सरजीत सिंह चावला ने सभी बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सम्मानित मेधावी छात्र-छात्राएं
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निम्नलिखित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया:
हाईस्कूल:
लविषा चुग: 97.4 प्रतिशत
संजीत आहूजा: 97 प्रतिशत
सार्थक चोपड़ा: 90 प्रतिशत

इंटरमीडिएट:
अदित्री आनंद: 98.2प्रतिशत
अर्शदीप कौर: 97.6 प्रतिशत
पार्थ सेठी: 97 प्रतिशत
नैतिक चुग: 92प्रतिशत
मनन गाबा: 92 प्रतिशत
रौनक चुग: 91प्रतिशत
लक्ष्य गुलाटी: 91 प्रतिशत
शब्द तरीका: 90प्रतिशत
अपार सिंह चावला: 90 प्रतिशत
इनके अलावा अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
यह रहे मौजूद
पंजाबी सभा समिति: कमलदीप अरोड़ा, हरीश ग्रोवर, एम.एल. दुआ (एडवोकेट), श्याम सुंदर खन्ना, इंद्र भयाना, गयाधीश तनेजा, लेखराज अनेजा, सौरभ गाबा, राजेश शर्मा (डिंपल), यशपाल तनेजा, कपिल मुंजाल, जगदीश माकन, हरीश छाबड़ा, विपिन सचदेवा, राजेश नारंग, अनिल तनेजा, यशु ढींगरा, सोनू आहूजा, नरेंद्र कालड़ा, सरदार मुखी कालड़ा, पंजाबी महिला समिति अध्यक्ष श्वेता मनचंदा, सपना डावर, सोनिया चावला, एकता तरीका, नीरू ग्रोवर, सिम्मी आहूजा, सीमा अरोड़ा, गीता तरीका आदि मौजूद थे।
