हापुड़, 26 दिसंबर (Khabarwala24)। हापुड़ में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार और हत्या की घटनाओं के खिलाफ जोरदार विरोध जताया। शुक्रवार को संस्था के सदस्यों ने नगर पालिका के शहीद स्तंभ पर एकत्र होकर अपना सिर मुंडवाया और इस तरह अपना गुस्सा दिखाया। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की तथा राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। इस प्रदर्शन में डासना मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती भी शामिल हुए।
प्रदर्शन का आयोजन और मुंडन
राष्ट्रीय सैनिक संस्था की पश्चिमी उत्तर प्रदेश महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ। पदाधिकारी शहीद स्तंभ पर जुटे और वहां मौजूद नाई से अपना सिर मुंडवाया। कुल आठ लोगों ने मुंडन कराया, जिसमें सुमन त्यागी, जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी, श्याम वर्मा, सतबीर प्रधान, ताराचंद जाटव, संदीप त्यागी, मोनू खान और कैलाश त्यागी शामिल थे। इस दौरान सभी ने एक स्वर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म की निंदा की।
स्वामी यति नरसिंहानंद का बयान
महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मानवता के खिलाफ बड़ा अपराध हैं। यह सिर्फ एक देश की समस्या नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह तुरंत हस्तक्षेप करे और वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा की व्यवस्था करे। उन्होंने ऐसी घटनाओं को बेहद निंदनीय बताया।
संस्था के प्रवक्ता ने क्या कहा
संस्था के प्रदेश प्रवक्ता और हापुड़ जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में केवल धर्म के नाम पर हिंदुओं की हत्या की जा रही है और वहां की सरकार चुप्पी साधे बैठी है। इससे पूरे देश में लोगों में गुस्सा है। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से तुरंत कार्रवाई करने और हिंदुओं को पूरा सुरक्षा देने की मांग की।
अन्य संगठनों की भागीदारी
इस विरोध प्रदर्शन में केवल राष्ट्रीय सैनिक संस्था ही नहीं, बल्कि कई अन्य संगठन भी शामिल हुए। इनमें राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन, भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक, इंडियन नर्सरी एसोसिएशन और जनसंख्या फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा मुनेश त्यागी, डॉक्टर संरगम अग्रवाल, प्राची खुल्लर, मुकेश त्यागी, मुकेश प्रजापति, सुधीर त्यागी, चौधरी निखिल त्यागी, तरूण ध्यानी, जसबीर सिंह, कुलदीप सिंह तोमर, वीरेश चौधरी, अशोक ढींगरा, सरदार अमरीश सिंह, राधेलाल त्यागी, सुंदर लाल आर्य, राजकुमार त्यागी, एडवोकेट मुकुल कुमार त्यागी, चौधरी मोहित त्यागी, सुमित त्यागी और एडवोकेट डीडी हरित जैसे कई लोग उपस्थित रहे।
यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और सभी ने अपनी मांगों को ज्ञापन के जरिए सरकार तक पहुंचाया। लोगों का मानना है कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को सुरक्षा मिलनी चाहिए और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


