Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई, के खिलाफ हापुड़ के गोल मार्केट में सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने पाकिस्तान के स्टीकर झंडे को सड़क पर रखकर उस पर जूते मारे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने भारत का तिरंगा फहराकर देशभक्ति का परिचय दिया और सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ा जवाब देने की मांग की।
पाक की कायराना हरकत फिर से उजागर हुई
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान ने इस हमले के जरिए अपनी कायराना हरकत फिर से उजागर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है और भारत के नागरिकों को निशाना बनाता है। लोगों ने कहा, “पाकिस्तान अपनी घटिया करतूतों से बाज नहीं आएगा। हमारी सेना पहले ही घर में घुसकर आतंकियों को मार रही है, लेकिन अब और सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

यह रहे मौजूद
इस विरोध प्रदर्शन में भरतलाल शर्मा, बबलू, सोनू, काके, वंश गर्ग, संजय डंग, शकील अहमद, शैलेंद्र, रवि, देवेंद्र सहित कई व्यापारी और स्थानीय लोग शामिल रहे। प्रदर्शन के दौरान गोल मार्केट में भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे गूंजे।
















