Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद Hapur के धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया (IIA)में बिजली की समस्याओं ने उद्यमियों का जीना मुहाल कर रखा है। शनिवार को आईआईए धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर के सचिव पवन शर्मा और सीईसी इनवाईटी राजेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने धीरखेड़ा बिजली घर पर अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता के साथ बैठक की। इस दौरान उद्यमियों ने बिजली कटौती, लो वोल्टेज, और जर्जर तारों जैसी समस्याओं को उठाया और तत्काल समाधान की मांग की।
Hapur के धीरखेड़ा में बिजली की क्या हैं समस्याएं?
राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि पिछले तीन साल से विद्युत विभाग के अधिकारी धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया की बिजली समस्याओं को हल करने के लिए प्रस्ताव पास होने की बात कहते आ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि बिना सूचना के बिजली कटौती से फैक्ट्रियों का उत्पादन ठप हो रहा है। कम वोल्टेज की वजह से मशीनें ठीक से काम नहीं कर पातीं। हर दिन सप्लाई लाइन में फॉल्ट होने से काम रुक जाता है। पुराने तार और कमजोर खंभों की वजह से हादसों का खतरा बना रहता है।
इन समस्याओं ने फैक्ट्रियों की उत्पादन क्षमता को बुरी तरह प्रभावित किया है। आए दिन होने वाले छोटे-मोटे हादसों ने उद्यमियों में बड़ी दुर्घटना का डर पैदा कर दिया है।

उद्यमियों की चेतावनी
राजेंद्र गुप्ता ने चेतावनी दी कि अगर विद्युत विभाग ने उद्यमियों के साथ सौतेला व्यवहार जारी रखा, तो धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया Hapur के उद्योग बंदी की कगार पर पहुंच जाएंगे। उद्यमी हापुड़ छोड़कर अन्य शहरों या राज्यों में चले जाएंगे। फैक्ट्रियां बंद होने से हजारों लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ेंगी। उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार को टैक्स राजस्व में भारी कमी आएगी।उद्यमियों का कहना है कि बिजली जैसी बुनियादी सुविधा के बिना उद्योग चलाना असंभव हो गया है।
अधिकारियों मे दिया आश्वासन
प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता Hapur को बिजली की सभी समस्याओं से अवगत कराया। अधिकारियों ने उद्यमियों की बातों को गंभीरता से सुना और जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जर्जर तारों, कमजोर खंभों, और लाइन फॉल्ट की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाएगा।
बैठक में कौन-कौन थे शामिल?
बैठक में पवन शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, अशोक छारिया, सौरभ अग्रवाल, प्रशांत मित्तल, सुनील जैन, वैभव गुप्ता, मुदित बंसल, हरीश ग्रोवर, सुरजीत सिंह, मीनू तनेजा, नीरज कंसल, राहुल गर्ग, लोकेश गोयल आदि उद्यमी मौजूद थे।















