Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur)के पुलिस कार्यालय में व्यापारियों और पुलिस अधिकारियों की मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शहर की यातायात समस्याओं और अवैध अतिक्रमण पर चर्चा हुई। बैठक में व्यापारियों ने फ्रीगंज रोड पर लगातार लगने वाले जाम और अवैध रूप से खड़ी टैक्सियों के साथ-साथ नेहरू चौक पर अतिक्रमण की समस्या को प्रमुखता से उठाया। पुलिस ने इन समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
गोष्ठी की अध्यक्षता सीओ यातायात राहुल यादव ने की। इस दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने फ्रीगंज रोड पर यातायात जाम की समस्या को हल करने और आर्य समाज मंदिर से तहसील तक सड़कों पर अवैध रूप से खड़ी टैक्सियों को हटाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि ये समस्याएं व्यापारियों और आम जनता के लिए रोजमर्रा की परेशानी का कारण बन रही हैं।
नगर अध्यक्ष गौरव गोयल ने नेहरू चौक पर अवैध अतिक्रमण का मुद्दा उठाया, जो यातायात और पैदल यात्रियों के लिए बाधा उत्पन्न कर रहा है। उन्होंने प्रशासन से इसे तुरंत हटाने की मांग की।
पुलिस का आश्वासन (Hapur)
सीओ यातायात राहुल यादव ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि यातायात जाम, अवैध टैक्सियों और अतिक्रमण की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही। इसके लिए पुलिस, नगर पालिका और अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा।
उपस्थित अधिकारी और व्यापारी (Hapur)
बैठक में यातायात प्रभारी छविराम, नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह, इंस्पेक्टर अजय शील, हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर तेजवीर सिंह और अवर अभियंता संजय कुमार शामिल थे। व्यापारी पक्ष से संजय कुमार डावर, गौरव गोयल, दिनेश गुप्ता, प्रभात अग्रवाल, बिजेंद्र गर्ग, दीपक बंसल, अमित गोयल, कपिल अग्रवाल अंबानी सहित कई अन्य व्यापारी मौजूद रहे।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।