Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश के जनपद Hapur में शुक्रवार आज सुबह बक्सर रेगूलेटर के पास पुलिस और एक गोकश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें अभियुक्त जाहिद पुत्र अहमद अली घायल हो गया। पुलिस ने आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में जाहिद के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
Hapur के सिंभावली थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि सिंभावली थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक महंथराज यादव अपनी टीम के साथ शुक्रवार सुबह बक्सर रेगूलेटर से करीब 10 मीटर पहले नए बाईपास अंडरपास के नीचे वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तभी अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले की नियत से फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें जाहिद के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल उसे प्राथमिक उपचार के लिए सिखैड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
कौन है घायल गोकश
घायल अभियुक्त की पहचान जाहिद , निवासी ग्राम हशुपुर, थाना गढ़मुक्तेश्वर, जनपद Hapur के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान पता चला कि जाहिद सिंभावली थाना से गौवध निवारण अधिनियम के तहत वांछित था। जाहिद का आपराधिक इतिहास रहा है, और वह पहले भी इस तरह के अपराधों में शामिल रहा है। अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी कर रही है।
यह किया बरामद
Hapur पुलिस ने जाहिद के कब्जे से एक .315 बोर का देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा .315 बोर कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। यह मोटरसाइकिल संदिग्ध गतिविधियों में उपयोग की जा रही थी। बरामद सामग्री को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद Hapur पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जाहिद के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम के साथ-साथ आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमले से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जाहिद के साथ अन्य लोग भी इस गौतस्करी नेटवर्क में शामिल हैं या नहीं।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।














