Khabarwala24 News Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती को अपने बॉयफ्रेंड के साथ पिज्जा कैफे में समय बिताना भारी पड़ गया। फ्रीगंज रोड पर स्थित पेपर पिज्जा कैफे में हुई इस घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वायरल CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवती का भाई अपने दोस्तों के साथ कैफे में घुसा और उसने बहन के फ्रेंड की लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, भाई ने अपनी बहन को भी थप्पड़ जड़ दिए। इस घटना ने हापुड़ में बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा छेड़ दी है। वहीं पुलिस ने आरोपी भाई को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
कैसे शुरू हुआ पूरा मामला? (Hapur)
जानकारी के मुताबिक, युवती अपने फ्रेंड के साथ फ्रीगंज रोड के पेपर पिज्जा कैफे में पिज्जा खाने और समय बिताने गई थी। किसी ने इस बात की खबर युवती के भाई को दे दी कि उसकी बहन किसी लड़के के साथ कैफे में है। यह सुनते ही भाई का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वह अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ कैफे में धमक पड़ा। वहां उसने देखा कि उसकी बहन का बॉयफ्रेंड उसके गले में हाथ डाले बैठा है। बस, फिर क्या था! भाई ने तुरंत लात-घूंसे और लोहे की रॉड से बॉयफ्रेंड की धुनाई शुरू कर दी।
बहन ने की बचाव की कोशिश, भाई ने जड़े थप्पड़ (Hapur)
घटना के दौरान युवती पहले तो अपने भाई को कैफे में देखकर हैरान रह गई। जब उसने अपने बॉयफ्रेंड को पिटते देखा, तो वह उसे बचाने के लिए आगे आई। लेकिन इससे भाई का गुस्सा और भड़क गया। उसने अपनी बहन को भी नहीं बख्शा और उसके गालों पर जोर-जोर से थप्पड़ जड़ दिए। यह पूरी घटना कैफे के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
Hapur News: ब्वॉयफ्रेंड के साथ पिज्जा कैफे में इश्क लड़ा रही थी प्रेमिका… मौके पर पहुंचा भाई, फिर दे दनादन… बहन के दोस्त को भाई ने रॉड से पीटा, घटना CCTV में कैद#Hapur #HapurNews #PizzaCafe #Fight #PizzaCafeIncident #PizzaCafeFight #FreeGanjRoad #PepperPizza pic.twitter.com/bAGO4wLAzV
— khabarwala24 (@khabarwala24) August 12, 2025
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस (Hapur)
शुरुआत में सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे एक साधारण कैफे में मारपीट का मामला समझा और उत्तर प्रदेश में बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाने लगे। लेकिन जब यह पता चला कि मारपीट करने वाला कोई और नहीं, बल्कि युवती का भाई है, तो लोगों ने इस घटना को हाल ही में संत प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य के बयानों से जोड़ना शुरू कर दिया। कई यूजर्स का कहना है कि यह घटना परिवार और सामाजिक मूल्यों पर सवाल उठाती है।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur)
हापुड़ पुलिस (Hapur Police) ने वायरल वीडियो के आधार पर इस मामले की जांच कर आरोपी भाई को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
हापुड़ (Hapur) के पिज्जा कैफे में हुई इस घटना ने एक बार फिर सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों पर सवाल खड़े किए हैं। यह वायरल वीडियो न केवल कानूनी कार्रवाई का विषय बना है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच गर्मागर्म बहस का कारण बन रहा है। पुलिस की जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















