हापुड़, 10 दिसंबर (Khabarwala24)। स्वाट टीम और पिलखुवा पुलिस ने मिलकर एक ऐसे लूटेरे गैंग को धर दबोचा जो बंदूक-तमंचा दिखाकर लोगों को डराते थे, फिर उनके रिश्तेदारों से फोन पर पैसे मंगवाते और सारा रुपया अपनी गेमिंग आईडी में ट्रांसफर करा लेते थे। पुलिस ने चारों शातिर बदमाशों को पकड़ा और उनके पास से लूट का पैसा, हथियार, बाइक और मोबाइल बरामद कर लिए।
कैसे करते थे लूट? पशु डॉक्टर को बनाया था शिकार
बीते नवंबर में गांव हिडंलपुर का एक पशु मित्र (पशु डॉक्टर) गांव गालंद में जानवरों का इलाज करने गया था। शाम को उसके व्हाट्सएप पर कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि एक पशु बहुत बीमार है, जल्दी आओ। वो बताए पते पर पहुंचा तो चार बदमाश उसे सुनसान जंगल में ले गए। वहां तमंचा-पिस्तौल सटाकर डराया और उसके फोन से रिश्तेदारों को कॉल करवाकर 64 हजार रुपये मंगवा लिए। सारे पैसे उन्होंने अपने गेमिंग ऐप की आईडी में ट्रांसफर करा लिए। फिर दो हजार रुपये नकद भी छीन लिए और भाग निकले। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई।
लाखन अंडरपास पर धरा गया गैंग
बुधवार को स्वाट टीम इंचार्ज पारस मलिक और पिलखुवा पुलिस गांव लाखन अंडरपास के पास गश्त कर रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध लड़के दिखे। पुलिस को देखते ही भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी करके सबको पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश हैं:
- नितिन तोमर (फरीदनगर, गाजियाबाद)
- अजय तोमर (मसौता, गाजियाबाद)
- विजय सिंह (बिसहड़ा, ग्रेटर नोएडा)
- विवेक (अमीपुर बढ़ायाला, गाजियाबाद)
हथियार और लूट का सामान बरामद
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल लिया कि वो सीधे-सादे लोगों को फंसाते, हथियार दिखाकर डराते और रिश्तेदारों से पैसे मंगवाते थे। फिर गेमिंग ऐप (फ्री फायर वगैरह) की आईडी से अपने खाते में ट्रांसफर करा लेते थे। पुलिस ने इनसे बरामद किया:
- 2 तमंचे, 1 पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, चाकू
- लूट के 2 हजार रुपये नकद
- 4 मोबाइल फोन
- 2 बाइक (घटना में इस्तेमाल हुईं)
इनके खिलाफ गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा में पहले भी कई लूट-डकैती के मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस बोली – अब ऐसी वारदातें रुकेंगी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि गैंग पकड़े जाने से इलाके में राहत है। अब लोग बेखौफ होकर आ-जा सकेंगे। पुलिस ने सबको जेल भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है कि इनसे कितनी और लूट हुई हैं।
लोगों से अपील है – अंजान कॉल पर कहीं न जाएं, शक हो तो तुरंत पुलिस को बताएं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















